KL Rahul: हाल में ही सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा काफी ज्यादा थी कि केएल राहुल आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स से अलग हो जाएंगे। वो आगामी सीजन में RCB से जुड़ सकते हैं और टीम के कप्तान बन सकते हैं। कई रिपोर्ट्स के अनुसार, आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम केएल राहुल को रिलीज कर सकती है। इस दौरान ऑक्शन में RCB उन्हें खरीद सकती है। हालांकि अभी तक इस बात कोई गारंटी नहीं है कि लखनऊ सुपर जायंट्स उन्हें रिलीज कर सकती है। इसके अलावा RCB केएल राहुल को ट्रेड भी नहीं कर सकती है। ऐसे में RCB को मेगा ऑक्शन का ही इंतजार करना पड़ेगा। तो आइये जानते हैं कि क्यों RCB LSG से केएल राहुल को ट्रेड नहीं कर सकती है।
जानें क्यों केएल राहुल को ट्रेड नहीं कर सकती है RCB
RCB आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले केएल राहुल को ट्रेड नहीं कर सकती है। अगर राहुल चाहें तो भी फ्रेंचाइजी कुछ भी नहीं कर सकती है क्योंकि इस बार मेगा ऑक्शन है। वहीं, खिलाड़ियों को तब ही ट्रेड किया जा सकता है, जब मिनी ऑक्शन हो।
💯 for @klrahul11 in Mumbai!
---विज्ञापन---He reaches his maiden @IPL century off 63 balls! 👏#MIvKXIP #IPL2019 pic.twitter.com/RaL1TEC3C3
— ICC (@ICC) April 10, 2019
टीमों के पास मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों को रिटेन करने और ट्रेड करने का मौका होता है। मिनी ऑक्शन के दौरान ही ट्रेडिंग विंडो खुलती है। ऐसे में RCB को अगर राहुल को खरीदना है तो ऑक्शन में बड़ी रकम खर्च करनी पड़ सकती है। हालांकि इससे बात कोई गारंटी नहीं है कि वो केएल राहुल को खरीद पाएंगे।
ये भी पढ़ें: बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट… कितनी संपत्ति के मालिक हैं ये तीनों, जानें कौन है सबसे ज्यादा अमीर?
इस वजह से LSG रिलीज कर सकती है राहुल को
2022 मेगा ऑक्शन के दौरान केएल राहुल मेगा ऑक्शन के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़े थे। फ्रेंचाइजी ने उन्हें 17 करोड़ रुपए खरीदा था। उनकी कप्तानी में टीम ने लगातार दो बार प्लेऑफ तक का सफर तय किया था। लेकिन 2024 में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। टीम सातवें स्थान पर थी। इसके अलावा टीम के मालिक और उनके बीच रिश्ते भी कुछ ठीक नहीं थे।
ये भी पढ़ें: बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट… कितनी संपत्ति के मालिक हैं ये तीनों, जानें कौन है सबसे ज्यादा अमीर?
💯 for @klrahul11 in Mumbai!
He reaches his maiden @IPL century off 63 balls! 👏#MIvKXIP #IPL2019 pic.twitter.com/RaL1TEC3C3
— ICC (@ICC) April 10, 2019
ये भी पढ़ें: 19 सितंबर से शुरू होगा भारत-बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट, जानें कहां फ्री में देख सकेंगे मुकाबला