Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में वरुण चक्रवर्ती को मौका मिला है। वहीं, बुमराह की जगह हर्षित राणा को शामिल किया गया है। टीम इंडिया को अपने सारे मैच दुबई में खेलें हैं। ऐसे में टीम इंडिया की रणनीति पर सवाल उठा रहे हैं क्योंकि टीम में 5 स्पिनर्स हैं। आइये जानते हैं कि क्या गौतम गंभीर और रोहित शर्मा की ये रणनीति कितनी सही है।
जानें क्या कहते हैं दुबई में आंकड़ें
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया ने 5 स्पिनर्स को टीम में शामिल किया है। लेकिन अगर 2009 के बाद दुबई में खेले गए वनडे मैचों के आंकड़ों पर नजर डाले तो यहां पर 58 मैच खेले गए हैं। इसमें तेज गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला है। तेज गेंदबाजों ने यहां पर 466 विकेट लिए हैं। वहीं, स्पिनरों ने 334 विकेट लिए हैं। तेज गेंदबाज का इकॉनमी 5 से कम का रहा है। वहीं, स्पिनरों का इकॉनमी 4.2 रही है। ऐसे में साफ है कि स्पिनर्स यहां पर रन रोकने में सफल हुए हैं, लेकिन विकेट लेने में तेज गेंदबाज ही आगे हैं।
A look at #TeamIndia‘s updated squad for ICC Champions Trophy 2025 🙌#ChampionsTrophy pic.twitter.com/FchaclveBL
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) February 12, 2025
भारत ने लगाया स्पिनर्स पर दांव
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल शामिल किया गया है। वरुण चक्रवर्ती को टीम में यशस्वी जायसवाल की जगह शामिल किया गया है। ऐसे में टीम उम्मीद करेगी कि ये स्पिनर्स अच्छा प्रदर्शन करें।
पाकिस्तान ने तेज गेंदबाज पर जताया भरोसा
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान ने तेज गेंदबाजों पर भरोसा जताया है। टीम के पास हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी जैसे तेज गेंदबाज हैं, जो टीम इंडिया के लिए मुश्किलें का खड़ी कर सकते हैं।