Devon Thomas Ban: टी-20 वर्ल्ड कप से पहले वेस्ट इंडीज क्रिकेट से बड़ी खबर सामने आई है। वेस्ट इंडीज के एक खिलाड़ी पर पांच साल का बैन लगा दिया गया है। ये कार्रवाई एंटी करप्शन कोड के तहत की गई है। विंडीज के स्टार खिलाड़ी डेवोन थॉमस को करप्शन के सात मामलों का दोषी पाया गया है।
करप्शन की सजा
जानकारी के अनुसार, डेवोन थॉमस को श्रीलंका क्रिकेट (SLC), अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) और कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के एंटी करप्शन कोड के सात मामलों का उल्लंघन करने की सजा मिली है। उन्होंने अपना अपराध स्वीकार लिया है। इसके बाद वह सभी तरह के क्रिकेट से पांच साल के लिए अयोग्य घोषित कर दिए गए हैं। यानी अब डेवोन थॉमस 5 साल तक क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट नहीं खेल पाएंगे।
कुल 34 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं डेवोन थॉमस
डेवोन थॉमस वेस्ट इंडीज के लिए 1 टेस्ट, 21 वनडे और 12 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। कुल 34 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी ने 2009 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टी-20 डेब्यू किया था। उन्होंने अपना लास्ट टी-20 मैच 14 अगस्त 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ किंग्स्टन में खेला था।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: टीम इंडिया की ताकत और कमजोरी आई सामने, कहीं भारी न पड़ जाए ये चूक
भारत के खिलाफ खेल चुके हैं मैच
विकेटकीपर-बल्लेबाज और कभी-कभी गेंदबाजी करने वाले डेवोन ने भारत के खिलाफ भी मैच खेले हैं। उन्होंने 2022 में भारत के वेस्ट इंडीज दौरे पर चार टी-20 मुकाबले खेले थे। जिसमें उन्होंने एक मैच में नाबाद 31 रन बनाकर टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई थी। हालांकि इसके बाद वे फ्लॉप रहे। भारत के खिलाफ 2011 में चेन्नई में खेले गए मुकाबले में वह 2 रन बनाकर आउट हो गए थे।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: ये सब जीवन का हिस्सा…रोहित शर्मा ने पहली बार कप्तानी पर तोड़ी चुप्पी