---विज्ञापन---

खेल

‘हम इसे तमाशा कहते हैं…’, रवि शास्त्री ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों को लगाई फटकार

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल और इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों के बीच झड़प हो गई थी। अब रवि शास्त्री ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Jul 13, 2025 15:52

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन भारत के कई खिलाड़ी और इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली और बेन डकेट आखिरी ओवर में आमने सामने आ गए। आखिरी ओवर में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज खेल को आगे बढ़ाने में देरी कर रहे थे। ऐसे में वह जानबूझकर समय की बर्बादी कर रहे थे। अब इस मामले पर भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रवि शास्त्री का बयान सामने आया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाड़ियों को जमकर लताड़ा है।

---विज्ञापन---

रवि शास्त्री ने लगाई लताड़

तीसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज समय की बर्बादी कर रहे थे। ताकि उन्हें खेल खत्म होने तक एक भी झटका नहीं लगे। ऐसे में कप्तान शुभमन गिल भड़क गए और सीधा जैक क्रॉली और बेन डकेट से भिड़ गए। हालांकि इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर रवि शास्त्री भी भड़क गए। उन्होंने कहा कि अगर मैं भारतीय टीम की ओर से खेल रहा होता तो मैं यह सब कर रहा होता। हम इसे तमाशा कहते हैं। खेल के मैदान पर तो बस यही सब चलता है, आप यही चाहते हैं। आप बस ‘गुड मॉर्निंग, गुड इवनिंग, घर जाओ’ नहीं कह सकते। थोड़ी-बहुत बहस-मुबाहिसा ठीक है!” जब तक आप सीमा पार नहीं करते, मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है।

टिम साउथी ने अपने खिलाड़ियों का किया बचाव

वहीं इंग्लैंड के गेंदबाजी सलाहकार टिम साउथी ने अपने खिलाड़ियों का बचाव किया। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि वे किस बात की शिकायत कर रहे थे, जब गिल कल दिन के बीच में मालिश करवाने के लिए लेट गए थेजाहिर है, यह खेल का एक हिस्सा हैअंत में दोनों टीमों का जोश देखना हमेशा रोमांचक होता है, और यह दिन का अंत करने का एक रोमांचक तरीका थादोनों टीमों की ऊर्जा देखकर अच्छा लगा

ऐसा है मैच का हाल

इंग्लैंड ने पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 387 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने भी 10 विकेट के नुकसान पर 387 रन बनाए। चौथे दिन का खेल शुरू होने से पहले इंग्लैंड के 10 विकेट शेष हैं।

First published on: Jul 13, 2025 03:52 PM

संबंधित खबरें