---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: टेस्ट को बनाया टी-20, वॉशिंगटन सुंदर के विस्फोटक अर्धशतक के बाद पस्त हुई इंग्लैंड

Washington Sundar: वॉशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में कमाल कर दिया। उन्होंने ताबड़तोड़ अर्धशतक जमा दिया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Aug 2, 2025 23:48

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत की ओर से दूसरी पारी में वॉशिंगटन सुंदर ने धमाकेदार अर्धशतक जमाया। उन्होंने 9वें नंबर पर बल्लेबाजी की। इस दौरान इंग्लैंड के लगभग सभी गेंदबाजों का धागा खोल दिया। उन्होंने खूब चौके और छक्के लगाकर इंग्लैंड के गेंदबाजों का धागा खोल दिया। इस अर्धशतक के दमपर उन्होंने खास लिस्ट में जगह भी बनाई।

सुंदर की शानदार पारी

सुंदर ने केवल 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 4 छक्के और 4 चौके अपने नाम किए। सुंदर ने इस दौरान लगभग सभी दिशा में शॉट खेला। खास बात ये रही की उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को अपना दीवाना बना दिया। उन्होंने 4 गगनचुंबी छक्के जड़कर ये बता दिया कि टेस्ट को टी-20 बनाना उनके लिए मुश्किल काम नहीं हैं। सुंदर के बल्ले से इस मैच में 46 गेंदों में 53 रन निकले। उन्होंने 115.22 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की। इस अर्धशतक के बाद विदेशी टेस्ट मैचों में भारत के लिए नंबर 9 या उससे नीचे सबसे अधिक 50+ स्कोर बनाने वाले सुंदर चौथे बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने 2 अर्धशतक अपने नाम किया है, जबकि 9 या उससे अधिक नंबर पर टेस्ट में सबसे ज्यादा अर्धशतक किरण मोरे ने बनाए हैं। उन्होंने 4 बार ऐसा कारनामा किया है।

---विज्ञापन---

396 रनों पर सिमटी भारतीय टीम

भारतीय टीम दूसरी पारी में 88 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 396 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 118 रनों की पारी खेली। उनके अलावा आकाशदीप ने भी 66 रन बनाए। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 77 गेंदों में 53 रनों की शानदार पारी खेली। इन बल्लेबाजों के दमपर भारत ने इंग्लैंड को 374 रनों का टारगेट दिया है। भारत को सीरीज 2-2 से बराबर करने के लिए ये मैच जीतना जरूरी है। अब तक खेले गए 4 मैच में इंग्लैंड ने 2 मुकाबला अपने नाम किया है, जबकि भारत को 1 मैच में जीत मिली है। वहीं एक मुकाबला ड्रॉ हुआ था।

---विज्ञापन---
First published on: Aug 02, 2025 11:42 PM

संबंधित खबरें