---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने जड़ा ऐतिहासिक शतक, मुंह ताकते रह गए अंग्रेजी खिलाड़ी

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला गया था। इस मैच में रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने ऐतिहासिक शतक बनाया, जिसे बरसों तक याद रखा जाएगा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Jul 27, 2025 23:44

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारत की और से रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने ऐतिहासिक शतक बनाकर इंग्लैंड को चारों खाने चित कर दिया। दोनों बल्लेबाजों ने अपनी शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड के मुंह से जीत छीन ली और मैच ड्रॉ करा दिया। जहां एक समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम इस मैच को एक पारी से हार जाएगी, लेकिन जडेजा और सुंदर ने आखिरी दिन शानदार बल्लेबाजी की, जिससे मैच का नतीजा ड्रॉ हो गया।

---विज्ञापन---

जडेजा और सुंदर की करिश्माई पारी

भारतीय टीम दूसरी पारी में 0 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा चुकी थी। लेकिन इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला। गिल ने 103 रनों की पारी खेली, जबकि राहुल ने भी 90 रनों का योगदान दिया। इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने धमाल मचा दिया। दोनों पांचवें दिन के आखिरी गेंद तक नाबाद रहे। रवींद्र जडेजा ने 185 गेंदों में 13 चौके और 1 छक्का की मदद से 107 रनों की पारी खेली, जबकि सुंदर ने 206 गेंदों में 101 रन बनाए।

ऐसा था मैच का हाल

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 रन बनाए थे। जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 669 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड ने पहली पारी में 311 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। जिसके जवाब में उतरी टीम इंडिया ने 0 के स्कोर पर ही अपने 2 कीमती विकेट गंवा दिए थे। भारत को यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन के रूप में बड़ा झटका लगा था।  तब शायद ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम एक पारी से मुकाबला हार जाएगी। लेकिन इसके बाद भारत के चार बल्लेबाज केएल राहुल, शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा दीवार बनकर खड़े हो गए। राहुल ने 90 और गिल ने 103 रनों की पारी खेली। दोनों के आउट होने के बाद जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने मोर्चा संभाला।

First published on: Jul 27, 2025 10:44 PM

संबंधित खबरें