Virat Kohli IND vs ENG: इंग्लैंड के गेंदबाजी अटैक से जमकर खिलवाड़ होगा। विराट कोहली बल्ले से खूब तबाही मचाएंगे। तीन मैचों की वनडे सीरीज में रनों का अंबार लगेगा। सीरीज के आगाज से पहले ही इंग्लिश खेमे में खलबली मच गई है। भले ही किंग कोहली इन दिनों फॉर्म में ना हों, लेकिन उनका घर में बेमिसाल रिकॉर्ड देखकर अंग्रेजों की नींद उड़ गई है। पसंदीदा फॉर्मेट में विराट भी बल्ले से रंग जमाने के लिए बेकरार हैं। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस सीरीज को काफी अहम भी माना जा रहा है। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी नागपुर में खेला जाना है।
कोहली मचाएंगे धमाल
अपनी सरजमीं पर विराट कोहली का इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए वनडे में रिकॉर्ड लाजवाब रहा है। किंग कोहली इंग्लिश टीम के खिलाफ अब तक कुल 18 मैचों में बल्ला थामकर मैदान पर उतरे हैं। इस दौरान विराट के बल्ले से 49 की धांसू औसत से 747 रन निकले हैं। कोहली दो शतक और पांच अर्धशतक भी जमा चुके हैं। विराट ने एकदिवसीय फॉर्मेट में अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। साल 2024 में कोहली ने सिर्फ 3 मैच खेले थे और इस दौरान उन्होंने 19 की औसत से सिर्फ 58 रन बनाए थे।
STAR SPORTS POSTER FOR KING KOHLI 👑
– Virat is coming to rule the ODIs..!!! pic.twitter.com/TZJSrGgRVe
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) February 4, 2025
ओवरऑल रिकॉर्ड भी दमदार
विराट का इंग्लैंड के खिलाफ ओवरऑल रिकॉर्ड भी कमाल का रहा है। किंग कोहली ने अपने फेवरेट फॉर्मेट में इंग्लैंड के खिलाफ कुल 36 मैच खेले हैं। इस दौरान टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने 41 की औसत से खेलते हुए 1340 रन ठोके हैं। कोहली 3 शतक और 9 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। यही वजह है कि कोहली का दमदार रिकॉर्ड देखकर इंग्लिश खेमा वनडे सीरीज के आगाज से पहले ही टेंशन में आ गया है। कोहली अगर अपनी खोई हुई फॉर्म को तलाशने में सफल रहे, तो विराट को रोक पाना इंग्लिश गेंदबाजों के लिए बेहद मुश्किल होगा।
वनडे सीरीज का शेड्यूल
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से नागपुर में होगा। सीरीज का पहला मुकाबला विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मैच 9 फरवरी को कटक में खेला जाना है। सीरीज के अंतिम मैच की मेजबानी अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम करेगा, जो 12 फरवरी को खेला जाना है।