---विज्ञापन---

खेल

विराट कोहली के नाम दर्ज है आईपीएल में अद्भुत कीर्तिमान, नहीं कर पाया कोई भी बल्लेबाज ऐसा

Virat Kohli: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की कप्तानी रजत पाटीदार संभालेंगे, जबकि सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली उनकी कप्तानी में खेलने के लिए तैयार हैं। ऐसे में टीम की निगाहें अपने पहले आईपीएल खिताब पर टिकी होंगी।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Mar 21, 2025 09:10

Virat Kohli: विराट कोहली ने पिछले एक दशक में आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसी बल्लेबाजी की है, जिसकी मिसाल बेहद कम देखने को मिलती है। खासकर टारगेट का पीछा करते हुए उनका बल्ला जमकर चलता है, जिससे वह “चेज मास्टर” के नाम से मशहूर हैं।

उनके रिकॉर्ड बुक में एक से बढ़कर एक बड़े कीर्तिमान दर्ज हैं, और वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है। हालांक ये रिकॉर्ड भविष्य में टूट सकते हैं,लेकिन उनका एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसे तोड़ पाना आने वाले समय में बेहद मुश्किल होगा।

---विज्ञापन---

सिर्फ एक टीम से खेले विराट कोहली

विराट कोहली साल 2008 से ही आईपीएल में खेल रहे हैं और पहले सीजन से अब तक वह सिर्फ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ओर से खेले हैं। आईपीएल 2025 में भी वह RCB की टीम से खेलने के लिए तैयार हैं।

कोहली एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने आईपीएल के अब तक हुए 17 सीजन में सिर्फ एक ही टीम से खेला है। यह उपलब्धि न तो महेंद्र सिंह धोनी हासिल कर सके और न ही रोहित शर्मा।

---विज्ञापन---

अलग-अलग टीमों से खेल चुके हैं रोहित-धोनी 

महेंद्र सिंह धोनी 2008 से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेल रहे हैं, लेकिन CSK पर दो साल का प्रतिबंध लगने के कारण उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की ओर से भी खेला था। वहीं, रोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत डेक्कन चार्जर्स से की थी, लेकिन बाद में वह मुंबई इंडियंस (MI) की टीम से जुड़ गए। विराट कोहली का यह रिकॉर्ड उन्हें आईपीएल इतिहास में सबसे वफादार खिलाड़ी बनाता है, जो अब तक सिर्फ RCB के लिए खेले हैं।

अब तक नहीं जीत पाए आईपीएल खिताब विराट कोहली

विराट कोहली ने अब तक आईपीएल के 252 मैचों में कुल 8004 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 55 अर्धशतक शामिल हैं। वह इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने आईपीएल में 8000 से ज्यादा रन बनाए हैं। कोहली ने आईपीएल में हर वह उपलब्धि हासिल की है, जो किसी भी बल्लेबाज के लिए एक सपना होती है। लेकिन इतनी शानदार बैटिंग के बावजूद वह अब तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाए हैं। हालांकि फैंस को उम्मीद है कि इस बार उनकी यह ख्वाहिश पूरी हो सकती है और आरसीबी 2025 में पहली बार ट्रॉफी जीत सकती है।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Mar 21, 2025 09:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें