---विज्ञापन---

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विराट कोहली के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका, बस बनाने होंगे इतने रन

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विराट कोहली के पास अपने आलोचकों को करारा जवाब देने का मौका है। इस दौरान उनके पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का भी मौका है।

Edited By : Ashutosh Singh | Updated: Jan 20, 2025 16:47
Share :

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। इस बार यह टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में ‘हाइब्रिड मॉडल’ में खेला जाएगा। टीम इंडिया अपने मैच दुबई में खेलेगी। वहीं, टीम इंडिया को अपना पहला मैच 20 फरवरी को खेलना है। इस मैच में सभी की निगाह विराट कोहली पर टिकी हुईं हैं। विराट कोहली भले ही टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास ना कर पा रहे हो, लेकिन वनडे क्रिकेट में उनके पास धमाल मचने का पूरा मौका है। इस दौरान वो एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

विराट कोहली बना सकते हैं ये रिकॉर्ड

---विज्ञापन---

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। विराट कोहली को टीम में शामिल किया गया है। इस बार विराट के पास चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का मौका है। चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम हैं। उन्होंने 791 रन बनाए हैं। वहीं, विराट कोहली 529 रनों के साथ 11वें नंबर पर हैं। अगर इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली 263 रन बना देते हैं तो यह रिकॉर्ड उनके नाम हो जाएगा।

 

---विज्ञापन---

इन पांच बल्लेबाजों ने चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए सबसे ज्यादा रन

क्रिस गेल 791 रन
महेला जयवर्धने 742 रन
शिखर धवन 701 रन
कुमार संगकारा 683 रन
सौरव गांगुली 665 रन

जानें कैसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन

विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी 2009, 2013 और 2017 में हिस्सा ले चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 13 मैचों की 12 पारियों में 529 रन बनाए हैं। उनका औसत 88.16 का है। वहीं उनका स्ट्राइक 92.32 का रहा है। विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी शतक नहीं बनाया है, हालांकि उन्होंने 5 फिफ्टी जरूर बनाई है। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 96 रन है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Jan 20, 2025 04:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें