Virat kohli: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। विराट कोहली ने इस मैच में इतिहास रच दिया है। उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पछाड़ते हुए अहमदाबाद की धरती पर बड़ा करिश्मा कर दिया है। वह एशियाई सरजमीं पर सबसे तेज 16 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
Fastest to reach 16000 runs in Asia:
---विज्ञापन---Virat Kohli – 340* innings.
Sachin Tendulkar – 353 pic.twitter.com/BNPBFNvTzB
---विज्ञापन---— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) February 12, 2025
सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे
विराट कोहली एशिया में सबसे तेज 16 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने ये कारनामा 340 पारियों में किया है, जबकि सचिन तेंदुलकर ने 353 पारियों में ऐसा किया था। हालांकि अब सचिन को पछाड़ते हुए कोहली आगे निकल गए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ 4 हजार रन पूरा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
विराट ने इस मैच में एक नहीं बल्कि 2 बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम किया। वह भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ 4 हजार रन पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
विराट कोहली ने खेली अर्धशतकीय पारी
विराट कोहली ने इस मैच में 55 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली थी। वह शानदार लय में नजर आ रहे थे और चारों दिशा में शॉट खेल रहे थे। लेकिन आदिल रशीद की बाहर जाती गेंद पर वह डिफेंस करने के प्रयास में कॉट बिहाइंड (कीपर कैच)हो गए। अपनी पारी के दौरान कोहली ने 7 चौके और 1 छक्के अपने नाम किए।
🚨 HISTORY BY KING KOHLI 🚨
– Virat Kohli becomes the first Indian to complete 4000 runs against England in International cricket 🐐 pic.twitter.com/b9bUQHRgsc
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 12, 2025
विशाल लक्ष्य की ओर बढ़ रही भारतीय टीम
खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम 41 ओवर में 289/5 विकेट बना चुकी है। कोहली के अलावा गिल ने 14 चौके और 3 छक्के की मदद से 112 रन बनाए, जबकि श्रेयस अय्यर ने भी 78 रनों की पारी खेली। वहीं हार्दिक 12 रन बनाकर आउट हुए।