Virat Kohli Most Catches: दुबई के मैदान पर विराट कोहली ने बिना बैटिंग किए ही इतिहास रच डाला है। विराट भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर डाला है। रविंद्र जडेजा की गेंद पर जोश इंग्लिस का कैच लपकने के साथ ही विराट ने इस उपलब्धि को अपने नाम किया। टीम इंडिया का स्टार बल्लेबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 335 कैच लपक चुका है। चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
VIRAT KOHLI HAS TAKEN MOST CATCHES AS A FIELDER FOR INDIA IN INTERNATIONAL CRICKET. 🇮🇳 pic.twitter.com/p2YQCipkug
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 4, 2025
कोहली ने रचा इतिहास
विराट कोहली भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने इस मामले में राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है। कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में अब 336 कैच लपक चुके हैं। वहीं, द्रविड़ ने 334 कैच पकड़े थे। विराट ने कंगारू बल्लेबाज जोश इंग्लिस का कैच लपकते हुए इस खास उपलब्धि को अपने नाम किया। बता दें कि वनडे क्रिकेट में भी टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड किंग कोहली के नाम दर्ज है। कोहली ने हाल ही में मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ते हुए इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया था। 50 ओवर के फॉर्मेट में विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में कोहली रिकी पोंटिंग से भी आगे निकल गए हैं। कोहली वनडे में 161 कैच लपक चुके हैं।
264 पर सिमटी ऑस्ट्रेलियाई टीम
सेमीफाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 264 रन बनाकर ऑलआउट हुई। टीम की ओर से कप्तान स्टीव स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 73 रन की दमदार पारी खेली। वहीं, एलेक्स कैरी ने 61 रन का योगदान दिया। ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे। मैक्सवेल ने अपने प्रदर्शन से खासा निराश किया और सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हुए। गेंदबाजी में भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने कहर बरपाते हुए तीन विकेट झटके। वरुण चक्रवर्ती ने भी दो विकेट अपनी झोली में डाले। रविंद्र जडेजा की घूमती गेंदों का जादू भी सिर चढ़कर बोला और उन्होंने 40 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए।