Virat Kohli Nine Thousand Runs: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला बेंगलुरु के मैदान पर जमकर बोल रहा है। टेस्ट की दूसरी इनिंग में खेलते हुए विराट ने साल 2024 का अपना पहला अर्धशतक जमाया। सिर्फ यही नहीं, बल्कि विराट ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 9 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। कोहली यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। विराट से पहले यह मुकाम सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर ही हासिल कर सके हैं।
Another core Bengaluru memory for our Milestone Man! 👑🙇🏼♂️
---विज्ञापन---Virat Kohli completes 9️⃣0️⃣0️⃣0️⃣ Test runs, only 3 other Indian cricketers have come this far! ❤️🔥#PlayBold #INDvNZ pic.twitter.com/RKl9yyFj2x
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) October 18, 2024
---विज्ञापन---
कोहली के 9 हजार रन पूरे
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 9 हजार रन पूरे कर लिए हैं। कोहली ने विलियम ओरूर्के की गेंद पर एक रन लेने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल की। विराट भारत की ओर से यह मुकाम हासिल करने वाले महज चौथे ही बल्लेबाज हैं। कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर ही यह मुकाम हासिल कर सके हैं। हालांकि, विराट ने इन दिग्गजों के मुकाबले क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में सबसे धीमे 9 हजार रन पूरे किए हैं। कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए साल 2024 में अपना पहला अर्धशतक जमाया। विराट शुरुआत से ही लय में दिखाई दिए और उन्होंने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के खिलाफ खुलकर शॉट्स लगाए। विराट ने अपनी फिफ्टी मात्र 70 गेंदों में पूरी की।
सरफराज के साथ शतकीय साझेदारी
यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा के पवेलियन लौटने के बाद विराट कोहली ने मोर्चा संभाला। कोहली ने अपनी पारी की शुरुआत सावधानी के साथ की, लेकिन क्रीज पर आंखें जमाने के बाद विराट ने जमकर हाथ खोले। कोहली का दूसरे छोर से सरफराज खान का भी अच्छा साथ मिला। खबर लिखे जाने तक दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी पूरी कर ली है और बेहतरीन लय में दिखाई दे रहे हैं। सरफराज ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए महज 42 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। सरफराज की ताबड़तोड़ बैटिंग के चलते कोहली को क्रीज पर जमने का अच्छा समय मिला।
रोहित-यशस्वी ने दी दमदार शुरुआत
दूसरी पारी में भारतीय टीम को रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने दमदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए मिलकर 72 रन जोड़े। यशस्वी ने 35 रन की पारी खेली और वह एजाज पटेल का शिकार बने। वहीं, कप्तान रोहित ने 63 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन की अहम पारी खेली। हालांकि, रोहित अनलकी रहे और गेंद उनके बल्ले और पैड से लगने के बाद स्टंप पर जा टकराई।