Agni Chopra: रणजी ट्रॉफी में प्रसिद्ध फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा के बेटे अग्नि ने तबाही मचा दी है। मिजोरम की तरफ से खेलते हुए उन्होंने एक ही मैच में शतक और दोहरा शतक बना दिया। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में 138 गेंदों पर 110 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में 209 गेंदों पर 238 रन बनाए।
अकेले दम पर टीम को दिलाई जीत
अग्नि चोपड़ा की पारी की बदौलत मिजोरम ने अरुणाचल प्रदेश को 267 रनों से हरा दिया है। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला। अग्नि चोपड़ा अपने पहले चार फर्स्ट क्लास मैच में चार शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने पहले चार रणजी मैचों में 95.87 की शानदार औसत से 105, 101, 114, 10, 164, 15, 166 और 92 रन बनाए हैं।
Agni Chopra, son of Film Director Vidhu Vinod Chopra, completed 1000 runs in first-class cricket in just 7 matches, scoring 5 centuries and 5 fifties with an impressive average of over 72 🤯 pic.twitter.com/FPhvEJJE2p
---विज्ञापन---— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) October 20, 2024
बता दें कि अग्नि चोपड़ा बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा के बेटे हैं। उनकी हाल में ही 12वीं फेल मूवी आई थी, जिसे फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था। इसके अलावा वो 3 इडियट्स, मुन्ना भाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्ना भाई, पीके जैसे फिल्मों के निर्माता भी हैं।
‘अपनी दम पर बनाना चाहता हूं आईपीएल में जगह’
आईपीएल में खेलने को लेकर पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, “पिछली बार शायद मैं इतना अच्छा नहीं था। इसी वजह से मुझे आईपीएल नीलामी में चुना नहीं गया था। मैं अपनी प्रतिभा के आधार पर आईपीएल में जगह बनाना चाहता हूं। मैं नहीं चाहता हूं कि मेरे पिता किसी को मेरे लिए कॉल करें। मैं चाहता हूं वो मेरे पिता को बुलाएं और उन्हें बोले कि मुझे आईपीएल में चुन लिया गया है।”
AGNI DEV CHOPRA – MR CONSISTENT IN RANJI TROPHY 👌
Leading run-getter in 2023-24 season
1 Double Hundred, 1 Hundred, 1 fifty from four innings in 2024-25 season
He has been the backbone for Mizoram, Main Plate group states can have an eye on him for next season 🔥 pic.twitter.com/6403a4PGhP
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 20, 2024
उन्होंने आगे कहा, “मैं नहीं चाहता हूं कि मेरे पिता की वजह से मुझे कोई टीम चुन ले और उसके बाद मुझे खेलने का भी मौका ना मिले। मैं आईपीएल में पूरी तरह से तैयार होकर खेलना चाहता हूं।”