---विज्ञापन---

खेल

Video: PSL में अवॉर्ड के नाम पर खिलाड़ियों को मिला ऐसा गिफ्ट, देखकर आप की भी नहीं रुकेगी हंसी

Pakistan Super League: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की शुरुआत हाल ही में हुई है। टूर्नामेंट का तीसरा मैच 12 अप्रैल को कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तान के बीच खेला गया। इस मुकाबले में दोनों टीमों के 2 बल्लेबाजों ने शानदार शतक लगाए।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Apr 13, 2025 20:29

Pakistan Super League: पाकिस्तान क्रिकेट हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में रहता है। अभी पाकिस्तान की नेशनल टीम कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेल रही है, लेकिन उसके खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 10वें सीजन में अलग-अलग टीमों की ओर से खेल रहे हैं। इस दौरान एक मजेदार घटना हुई, जिसकी वजह से PSL सोशल मीडिया पर खूब मजाक का विषय बन गया।

PSL में पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ-साथ विदेशी खिलाड़ी भी खेल रहे हैं। इस बार PSL 2025 की शुरुआत 11 अप्रैल को हुई थी और 12 अप्रैल तक 3 मैच खेले जा चुके हैं। तीसरा मुकाबला मुल्तान सुल्तान और कराची किंग्स के बीच हुआ। इस मैच में मुल्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने 63 गेंदों में नाबाद 105 रन बनाए। उनकी इस शानदार पारी की बदौलत मुल्तान सुल्तान की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 234 रन बना डाले।

---विज्ञापन---

जेम्स विंस ने खेली धमाकेदार पारी

मोहम्मद रिजवान के शानदार शतक के बाद ऐसा लग रहा था कि मुल्तान सुल्तान मैच जीत जाएगी, लेकिन कराची किंग्स के बल्लेबाज जेम्स विंस ने पूरा खेल पलट दिया। विंस ने सिर्फ 43 गेंदों में 101 रन ठोक दिए, जिसमें 14 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उनकी इस ताबड़तोड़ पारी की बदौलत कराची किंग्स ने यह मैच 4 विकेट से जीत लिया।

 

---विज्ञापन---

जेम्स विंस को इस बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। कराची किंग्स ने भी उन्हें खास तरीके से सम्मानित किया-उन्हें इनाम में हेयर ड्रायर दिया गया! यह देखकर लोग हैरान रह गए। कराची किंग्स ने इस मजेदार पल का वीडियो एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर किया और लिखा, “जेम्स विंस को मुल्तान सुल्तान्स के खिलाफ गेम बदलने वाली पारी के लिए डॉलेंस रिलायबल प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया!”

सोशल मीडिया पर PSL का बना मजाक

कराची किंग्स का हेयर ड्रायर वाला वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के स्तर पर सवाल उठा रहे हैं और इसका जमकर मजाक बना रहे हैं।

एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा – “PSL में सेंचुरी मारने वालों को हेयर ड्रायर दिया जा रहा है। ये तो मैं भी दे सकता हूं!” वीडियो में देखा जा सकता है कि कराची किंग्स के ड्रेसिंग रूम में जेम्स विंस को ‘डॉलेंस रिलायबल प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड के तौर पर हेयर ड्रायर दिया गया। जैसे ही विंस ने अवॉर्ड लिया, ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ी खुशी से तालियां बजाने लगे। विंस के चेहरे पर भी एक हल्की मुस्कान थी, जैसे वो खुद भी इस अनोखे इनाम को देखकर थोड़ा हैरान हो गए हों।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Apr 13, 2025 08:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें