IPL 2025: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। पहला मैच केकेआर बनाम आरीसीबी के बीच खेला जाएगा। हालांकि अब तक केकेआर ने अपने नए कप्तान का ऐलान नहीं किया है। पिछले सीजन केकेआर की कमान संभालने वाले श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स में शामिल हो गए हैं। ऐसे में केकेआर इस बार अपने नए कप्तान के साथ उतरेगी। लेकिन, केकेआर का नया कप्तान कौन होगा। इसका कयास कई दिनों से लगाया जा रहा है। लेकिन अब एक खिलाड़ी केकेआर की कप्तानी संभालने के लिए तैयार है।
कौन होगा नया कप्तान?
आईपीएल 2025 के लिए अजिंक्य रहाणे को कप्तानी का बड़ा दावेदार बताया जा रहा था। लेकिन अब वेंकटेश अय्यर ने कप्तानी में अपनी दिलचस्पी दिखाई है। क्रिकइंफो को दिए इंटरव्यू में वेंकटेश अय्यर ने कहा कि अगर उन्हें केकेआर का कप्तान बनाया जाता है तो वह इस भूमिका को निभाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से मैं कप्तानी के लिए तैयार हूं। मैंने हमेशा यह कहा है कि कप्तानी सिर्फ एक टैग है। मैं नेतृत्व में विश्वास करता हूं। एक नेता होने के नाते यह एक बड़ी भूमिका है।
वेंकटेश अय्यर को केकेआर ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। फ्रेंचाइजी ने उनपर बड़ा दांव खेला था। ऐसे में उन्हें कप्तानी की भी जिम्मेदारी दी जा सकती है। हालांकि वेंकटेश ने कभी भी आईपीएल में कप्तानी नहीं की है।
पिछले साल किया शानदार प्रदर्शन
आईपीएल 2024 में केकेआर की ओर से खेलते हुए अय्यर ने 46.25 की औसत के साथ 1326 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी जड़े थे। अय्यर ने साल 2021 में भी इस फ्रेंचाइजी के लिए खूब रन बनाए थे। उन्होंने 10 मैच में 370 रन बनाए थे। लेकिन आगामी सीजन में वह केकेआर के लिए बड़ी जिम्मेदारी में नजर आ सकते हैं।
आईपीएल 2025 के लिए केकेआर का स्क्वाड
रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, एनरिक नॉर्खिया, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया, अजिंक्य रहाणे, अनुकूल रॉय, मोईन अली, उमरान मलिक