Varun Chakravarthy IND vs ENG: कोलकाता में टीम इंडिया की पिक्चर सुपरहिट रही। सूर्या एंड कंपनी के आगे अंग्रेजों की एक नहीं चली। भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लिश बल्लेबाजों को चारों खाने चित किया, तो बल्ले से अभिषेक शर्मा महफिल लूट ले गए। 133 रन का टारगेट टीम इंडिया ने हंसते-खेलते हुए सिर्फ 12.5 ओवर में चेज कर डाला। टीम इंडिया सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है। ईडन गार्डन्स के मैदान पर कप्तान सूर्यकुमार ने अंग्रेजों की उस कमजोरी को भांप लिया है, जिस पर हर बार वार होगा। सूर्या के हाथ वो ट्रंप कार्ड लगा है, जो इंग्लैंड टीम को बचे हुए चार मैचों में खून के आंसू रुलाने वाला है।
सूर्या के हाथ लगा ट्रंप कार्ड
ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम के एक गेंदबाज ने इंग्लिश मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस कर डाला था। वो गेंदबाज कोई और नहीं, बल्कि वरुण चक्रवर्ती थे। वरुण की फिरकी पर इंग्लैंड के बल्लेबाज जमकर थिरकते हुए नजर आए थे। रन बनाने की तो छोड़िए वरुण के आगे विपक्षी टीम के बल्लेबाज अपना विकेट बचाते हुए दिख रहे थे। चार ओवर के स्पेल में वरुण ने सिर्फ 23 रन खर्च करते हुए तीन बड़े विकेट अपनी झोली में डाले थे। हैरी ब्रूक और लियाम लिविंगस्टन के लिए वरुण अबूझ पहेली साबित हुए थे, तो जोस बटलर भी कप्तान सूर्या के इस अचूक हथियार के आगे बेबस दिखाई दिए थे।
Varun – The Mystery Spinner 🫡🔥
VARUN CHAKRAVARTHY GETS BROOK AND LIVINGSTONE. 🤯🇮🇳
---विज्ञापन---— Mr.Professor (@EpicViralHub_) January 22, 2025
वरुण की घूमती गेंदों के आगे इंग्लैंड टीम का हर बल्लेबाज संघर्ष करता हुआ दिखाई दिया था और अंग्रेजों की इस कमजोरी कड़ी को कप्तान सूर्या ने जरूर भांप लिया होगा। बचे हुए चार टी-20 इंटरनेशनल मैचों में भी कप्तान सूर्या वरुण का ठीक इसी तरह से इस्तेमाल करना चाहेंगे जैसा उन्होंने कोलकाता में किया। सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई के एम चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। वो मैदान जहां स्पिनर्स का बोलबाला रहता है। चेपॉक में वरुण की मिस्ट्री गेंदें अंग्रेजों का हाल और बेहाल कर सकती हैं।
बेहतरीन लय में वरुण
वरुण चक्रवर्ती इस समय कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई चार मैचों की टी-20 सीरीज में वरुण ने 12 विकेट निकाले थे। इसके बाद घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे में भी भारतीय स्पिनर की फिरकी का जादू सिर चढ़कर बोला था। वरुण ने विजय हजारे में खेले 6 मैचों में 18 विकेट निकाले थे।