Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। वहीं, इसी बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के लिए चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह बनाने के दावेदार हैं। भारतीय कप्तान ने कहा कि यह सब इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में उनके प्रदर्शन पर निर्भर करता है।
रोहित शर्मा ने कही ये बात
रोहित ने नागपुर में पहले वनडे से पहले मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “उन्होंने कुछ अलग ही करके दिखाया है। मैं समझता हूं कि यह टी20 प्रारूप है, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है इसीलिए हम बस एक विकल्प देखना चाहते थे और इसी वजह से हमने उन्हें टीम में शामिल किया है।”
🗣Rohit Sharma on Varun’s chances in Champions Trophy: “Right now we are not thinking about whether we are going to take him or not but definitely he will be in contention.” pic.twitter.com/s28KH2kenf
---विज्ञापन---— KnightRidersXtra (@KRxtra) February 5, 2025
बता दें कि टीम इंडिया में वापसी करने के बाद से ही वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज में 12 विकेट लिए थे। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने 14 विकेट हासिल किए थे। इस सीरीज में उन्होंने एक मैच में 5 विकेट हॉल भी लिए थे। वो टी20 में एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी हैं।
शमी को लेकर कही ये बात
मोहम्मद शमी वनडे क्रिकेट के वर्ल्ड कप के बाद पहली बार वनडे क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। शमी ने कहा, “उन्होंने डेढ़ साल से क्रिकेट नहीं खेला है। खिलाड़ियों के बारे में जल्दी से राय न बनाएं। वो पिछले 10-12 सालों से क्रिकेट खेल रहे हैं और उन्होंने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में भी अच्छी गेंदबाजी की थी। अगर उन्हें कुछ मैचों में सफलता नहीं मिलती है तो इसका मतलब ये नहीं है कि वो खराब गेंदबाज हैं।”