Varun Chakaravarthy Champions Trophy Squad: ‘ऊपर वाला जब भी देता देता छप्पर फाड़ के।’किस्मत की गाड़ी का पहिया जब घुमता है, तो चंद दिनों में इंसान की दुनिया पलट जाती है। टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। वरुण को शायद इस बात का खूब अंदाजा भी नहीं रहा होगा कि उनकी किस्मत इस तरह के करवट लेगी।
इंग्लैंड के खिलाफ पाच मैचों की टी-20 सीरीज में वरुण इंग्लिश बल्लेबाजों को कहर बनकर टूटते हैं। इसके बाद 4 फरवरी की शाम को उन्हें अचानक से वनडे टीम में शामिल कर लिया जाता है। 9 फरवरी को वरुण का वनडे डेब्यू होता है और ठीक दो दिन बाद उन्हें यूएई की सरजमीं पर धमाल मचाने के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में शामिल कर लिया जाता है।
दुबई जाएंगे वरुण चक्रवर्ती
टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपने फाइनल स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। वरुण चक्रवर्ती उन खिलाड़ियों में से एक बने हैं, जिन्हें आखिरी समय पर टीम में जगह दी गई है। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में अपनी घूमती गेंदों से कहर बरपाने का इनाम मिस्ट्री स्पिनर को मिल गया है।
🚨𝗠𝗶𝗱 (𝗞)𝗻𝗶𝗴𝗵𝘁 𝗨𝗽𝗱𝗮𝘁𝗲: Varun Chakaravarthy joins Team India’s #ChampionsTrophy squad 🥺💙 pic.twitter.com/HPOn89cd1W
---विज्ञापन---— KolkataKnightRiders (@KKRiders) February 11, 2025
कटक में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में वरुण ने अपना एकदिवसीय डेब्यू किया और अब वह यूएई की सरजमीं पर टीम इंडिया का प्रमुख हथियार बनेंगे। पिछले कुछ समय में वरुण ने अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया है। यही वजह है कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में जगह दी गई है।
धांसू प्रदर्शन का मिला इनाम
आईपीएल 2024 में गेंद से कहर बरपाने के बाद वरुण चक्रवर्ती ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। पहले बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में वरुण ने धांसू प्रदर्शन करके दिखाया। इसके बाद साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर चार मैचों में ही मिस्ट्री स्पिनर ने 12 विकेट लेकर सनसनी फैला दी। अपनी घूमती गेंदों का जलवा दिखाना का मौका वरुण को इंग्लैंड के खिलाफ भी मिला और वह इस टेस्ट में भी फुल नंबर से पास हुए।
मैदान पर कप्तान का भरोसा जीत लिया, तो ड्रेसिंग रूम में बैठे कोच गौतम गंभीर भी वरुण की कातिलाना गेंदबाजी के मुरीद हो गए। 8 दिनों के अंदर वरुण की किस्मत ऐसी पलटी कि हर कोई बस देखता ही रह गया। टीम मैनेजमेंट अब बस यही दुआ करेगा कि दुबई में भी वरुण अपने स्पिन जाल में बल्लेबाजों को इसी तरह से फंसाने में सफल रहें।