Vaibhav Suryavanshi INDU19 vs PAKU19: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सिर्फ 13 साल की उम्र में करोड़पति बनने वाले वैभव सूर्यवंशी पाकिस्तान के खिलाफ बल्ले से रंग नहीं जमा सके। एसीसी अंडर-19 एशिया कप में पड़ोसी मुल्क के खिलाफ वैभव 9 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हर किसी को उम्मीद थी कि लंबे-लंबे सिक्स जमाने के लिए मशहूर वैभव पाकिस्तान के गेंदबाजों की भी जमकर खबर लेंगे। हालांकि, वैभव हाथ आए इस मौके को भुनाने में नाकाम रहे।
पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप हुए वैभव
पाकिस्तान द्वारा रखे गए 282 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए भारत की ओर से आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी की सलामी जोड़ी मैदान पर उतरी। आयुष ने शुरुआत में कुछ दमदार शॉट्स लगाए, लेकिन वह 20 रन बनाने के बाद पवेलियन लौटे गए। दूसरे छोर पर खड़े उनके जोड़ीदार वैभव के पास पाकिस्तान के खिलाफ बल्ले से धमाल मचाकर नाम कमाने का बढ़िया मौका था। हालांकि, वैभव इस मौके का फायदा नहीं उठा सके। 9 गेंदों का सामना करने के बाद वैभव के खाते में सिर्फ एक रन आया। अली रजा ने भारतीय ओपनर को पवेलियन की राह दिखाई।
13-year old IPL Sensation Vaibhav Suryavanshi dismissed for 1 off 9 balls against Pakistan in U-19 Asia Cup. pic.twitter.com/YAkFOqNiGn
— Himanshu Pareek (@Sports_Himanshu) November 30, 2024
---विज्ञापन---
आईपीएल में रचा इतिहास
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास कायम किया। वह इस लीग के मेगा ऑक्शन में बिकने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने। वैभव के लिए राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जमकर जंग हुई। हालांकि, आखिर में राजस्थान ने बिहार के लाल के लिए 1.10 करोड़ की बोली लगाते हुए उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया। वैभव बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और उन्हें तूफानी बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है। हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ वैभव का बल्ला खामोश ही रह गया।
शाहजैब खान ने ठोका शतक
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 7 विकेट खोकर 281 रन लगाए। टीम की ओर से शाहजैब खान ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली। उन्होंने 147 गेंदों का सामना करते हुए 159 रन ठोके। अपनी इस पारी के दौरान शाहजैब ने 5 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के जमाए। वहीं, उस्मान खान ने भी भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर लगी और 60 रन की दमदार पारी खेली। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 160 रन की पार्टनरशिप जमाई।