Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी 2025-26 में 8 नवंबर से राउंड 4 का आगाज हो चुका है, जिसमें 38 टीमें मैदान पर उतरी थीं. 11 नवंबर को मैच का तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. तीसरे दिन उत्तराखंड, मुंबई और उत्तर प्रदेश ने एक पारी से जीत हासिल कर ली. वहीं, तमिलनाडु को आंध्र के खिलाफ 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. आइए एक नजर डालते हैं तीसरे दिन की बड़ी अपडेट्स पर.
उत्तराखंड ने हरियाणा को हराया
उत्तराखंड ने हरियाणा के खिलाफ एक पारी और 28 रनों से जीत हासिल कर ली है. पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तराखंड ने इस मैच में 288 रन बनाए थे, जिसके जवाब में हरियाणा 112 और दूसरी पारी में 148 रनों पर सिमट गई. उत्तराखंड की ओर से जगदीश सूचित ने 18.1 ओवर में 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया, जबकि दूसरी पारी में भी उन्होंने 26.4 ओवर में 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.
मुंबई ने हिमाचल को रौंदा
मुंबई ने हिमाचल के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए मुशीर खान की 112 और सिदेश लाड की 127 रनों की पारी के बदौलत 446 रन बनाए थे, जिसके जवाब में हिमाचल प्रदेश पहली पारी में 187 और दूसरी पारी में 139 रनों पर ही सिमट गई. इस तरह मुंबई ने पारी और 120 रनों से जीत हासिल कर ली. शम्स मुलानी ने मुंबई की ओर से दूसरी पारी में 5 विकेट झटके थे.
ये भी पढ़ें: टूटने वाला है दिल्ली का जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, कारण जानकर होगी हैरानी
यूपी ने नागालैंड को दी शिकस्त
उत्तर प्रदेश ने नागालैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 138.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 535 रन बनाए थे, जिसके जवाब में नागालैंड पहली पारी में 117 और दूसरी पारी में 153 रनों पर सिमट गई. उत्तर प्रदेश ने इस तरह पारी और 265 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया. शिवम मावी इस मैच के हीरो रहे, जिन्होंने 101 रनों की शतकीय पारी के अलावा पहली पारी में 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार भी बनाया था.
ये भी पढ़ें: IPL 2026: ‘सैमसन को हम…’ जडेजा-संजू ट्रेड पर CSK का आया पहला बयान
आंध्र ने तमिलनाडु को हराया
तमिलनाडु ने आंध्र के खिलाफ पहली पारी में 182 रन बनाए, जिसके जवाब में आंध्र 177 रनों पर सिमट गई. वहीं, तमिलनाडु ने फिर दूसरी पारी में 195 रन बनाए, जिसके जवाब में आंध्र ने 201/6 रन बनाकर 4 विकेट से जीत हासिल कर ली.










