Travis Head: ट्रेविस हेड को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सबसे बड़ा सम्मान दिया है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े सम्मान से नवाजा गया है। 3 फरवरी को हेड को एलन बॉर्डर मेडल से नवाजा गया है। जाहिर है कि इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने साल 2024 को केवल अपने लिए ही नहीं बल्कि दुनिया में मौजूद अपने फैंस के लिए यादगार बनाया है। अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी उन्हें एलन बॉर्डर सम्मान से नवाजा है।
A memorable year in every format. Congratulations, Travis Head. https://t.co/BTijwZqIpY
---विज्ञापन---— cricket.com.au (@cricketcomau) February 3, 2025
दूसरी बार जीता खिताब
हेड ने पहली बार ये खिताब जीता है, जबकि पिछले साल ये खिताब मिचेल मार्श को मिला था। लेकिन इस बार ये सम्मान हेड को मिला है। एलन बॉर्डर मेडल को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा व्यक्तिगत पुरुष पुरस्कार माना जाता है। ट्रेविस हेड को इस पुरस्कार के लिए सबसे ज्यादा वोट मिले थे। उन्हें कुल 208 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर जोश हेजलवुड रहे, जिन्हें 158 वोट मिले।
इन खिलाड़ियों ने अवॉर्ड में गाड़ा झंडा
साल का सर्वश्रेष्ठ मेंस घरेलू खिलाड़ी पुरस्कार: ब्यू वेबस्टर
महिला वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड: एश्ले गार्डनर
मेंस वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड: ट्रेविस हेड
शेन वॉर्न पुरुष टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर: जोश हेजलवुड
बेट्टी विल्सन यंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड: क्लो एंसवर्थ
ब्रैडमैन यंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड: सैम कोनस्टास
साल की सर्वश्रेष्ठ महिला घरेलू खिलाड़ी का पुरस्कार: जॉर्जिया वोल
वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का भी जीत चुके हैं खिताब
हेड को केवल एलन बॉर्डर मेडल से ही नहीं बल्कि वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर के खिताब से भी नवाजा गया है। तीनों ही प्रारूपों में इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 55 टेस्ट मैचों में अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 43.27 की औसत के साथ 3678 रन बनाए हैं। इसके अलावा 69 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 44.08 की औसत के साथ 2645 रनों को अपने किया है। वहीं 38 टी-20 में हेड के बल्ले से 33.12 की औसत के साथ 1093 रन निकले हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: एक और अंग्रेज को लगी मिर्ची, Harshit Rana के बतौर Concussion खेलने को बताया पागलपन