Most IPL Wickets: आईपीएल को यूं तो बल्लेबाजों का गेम कहा जाता है। जहां लगभग हर मुकाबले में बैटर्स कोई ना कोई रिकॉर्ड बनाते या तोड़ते ही रहते हैं। हालांकि, इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में कुछ ऐसे भी गेंदबाज हैं, जिनके आगे बल्लेबाजों की एक नहीं चलती है। इस पोस्ट में ऐसे ही पांच बॉलर्स की बात करेंगे, जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। इस लिस्ट में टॉप पर भारतीय गेंदबाज का नाम शुमार है। हालांकि, टॉप फाइव की सूची में अभी जसप्रीत बुमराह शामिल नहीं हैं।
1. युजवेंद्र चहल
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम दर्ज है। चहल इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक खेले 160 मैचों में 205 विकेट निकाल चुके हैं। चहल पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे थे और उन्होंने 18 विकेट चटकाए थे। आईपीएल 2025 में चहल पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे। पंजाब ने मेगा ऑक्शन में चहल को 18 करोड़ रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम में शामिल किया है।
The players with the most IPL wickets for each team in 2025:
205 : Yuzvendra Chahal (PBKS) 🇮🇳
181 : Bhuvneshwar Kumar (RCB) 🇮🇳
180 : Ravichandran Ashwin (CSK) 🇮🇳
180 : Sunil Narine (KKR) 🌴
165 : Jasprit Bumrah (MI) 🇮🇳
160 : Rashid Khan (GT) 🇦🇫
137 : Sandeep Sharma (RR) 🇮🇳
135 :… pic.twitter.com/naEHhJqtbi---विज्ञापन---— All Cricket Records (@Cric_records45) March 16, 2025
2. पीयूष चावला
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पीयूष चावला हैं। पीयूष की गिनती इस लीग के सबसे बेहतरीन स्पिनर्स में की जाती है। आईपीएल में पीयूष अब तक कुल 192 मैच खेल चुके हैं और उन्होंने 192 विकेट भी निकाले हैं। हालांकि, पीयूष आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे और उनके ऊपर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई।
3. ड्वेन ब्रावो
आईपीएल 2025 में केकेआर के गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाने जा रहे ड्वेन ब्रावो इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर काबिज हैं। ब्रावो ने आईपीएल में कुल 161 मैचों में 183 विकेट चटकाए। ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से लंबे समय तक खेले, जबकि वह मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा भी रहे।
Most Wickets in IPL History
205 – Yuzvendra Chahal
192 – Piyush Chawla
183 – Dwayne Bravo
181 – Bhuvneshwar Kumar
180 – Ravi Ashwin
180 – Sunil Narine
174 – Amit Mishra
170 – Lasith Malinga
165 – Jasprit Bumrah
160 – Ravindra Jadeja #IPL2025— Broken Cricket (@BrokenCricket) March 17, 2025
T20 is a Batsman Format but there are Few Bowler who dominate this Format like a King and Leg Spin grand master Yuzvendra Chahal Sir is one OF them. Can’t wait to see @yuzi_chahal Sir masterclass Spell in IPL 2025.pic.twitter.com/OODQWpluFa
— Ayush Ranjan (@AyushRaGenius) March 11, 2025
4. भुवनेश्वर कुमार
स्विंग के सुल्तान कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर काबिज हैं। भुवी अब तक इंडियन प्रीमियर लीग में खेले 176 मैचों में कुल 181 विकेट झटक चुके हैं। भुवनेश्वर ने आईपीएल में एक मैच में पांच विकेट लेने का कारनामा भी दो बार किया है। भुवी आईपीएल 2025 में आरसीबी की ओर से रंग जमाते हुए नजर आएंगे। आरसीबी ने भुवनेश्वर को 10.75 करोड़ रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम से जोड़ा है।
5. सुनील नरेन
कोलकाता नाइट राइडर्स की जान कहे जाने वाले सुनील नरेन आईपीएल में 180 विकेट निकाल चुके हैं। नरेन इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पांचवें नंबर पर मौजूद हैं। आईपीएल 2024 में नरेन ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के बूते केकेआर को तीसरी बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। यही वजह है कि नरेन को कोलकाता ने इस बार रिटेन किया है।