IND vs ENG: आईपीएल 2025 के बाद भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करने वाली है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के लिहाज से ये सीरीज भारतीय टीम के लिए अहम है। भारतीय टीम हर हाल में इस सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास मैच खेलने वाली है।
भारतीय टीम की स्पेशल तैयारी
क्रिकबज के मुताबिक इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम अभ्यास मैच खेलने वाली है। ये अभ्यास मैच भारत बनाम भारत A के बीच होगा। ये मैच केंट काउंटी क्रिकेट क्लब के अधिकार क्षेत्र में आने वाले क्रिकेट मैदान बेकेनहैम में खेला जाएगा। इस मैच के लाइव प्रसारण को लेकर भी चर्चा हुई थी। लेकिन अधिकारियों ने इसकी मंजूरी नहीं दी। भारतीय टीम बिना लाइव प्रसारण के ये मैच खेलना चाहती है। सूत्रों के मुताबिक ये मैच 13 जून के आस पास खेला जाएगा। बता दें कि भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय A टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी। भारतीय A टीम इस दौरान इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 2 मैच खेलेगी। पहला मैच 30 मई से 2 जून तक केंट काउंटी के मुख्य मैदान कैंटरबरी में होगा। और दूसरा मैच 6 से 9 जून तक नॉर्थम्पटनशायर क्रिकेट काउंटी क्लब (एनसीसीसी) मैदान पर होगा।
20 जून से आगाज
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज का पहला मैच 20 जून से खेला जाएगा। दूसरा मैच 2 से 6 जुलाई के बीच खेला जाएगा, जबकि तीसरा मैच 10 से 14 जुलाई के बीच खेला जाना है। वहीं चौथा टेस्ट 23 से 27 जुलाई, जबकि आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच खेला जाएगा।
कौन होगा भारत का कप्तान?
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान किसके हाथों में होगी ये अभी तय नहीं है। रोहित शर्मा मौजूदा समय में भारतीय टेस्ट टीम के नियामित कप्तान हैं। लेकिन आखिरी दो टेस्ट सीरीज में उनकी कप्तानी और निजी प्रदर्शन फ्लॉप रहा है। ऐसे में इंग्लैंड दौरे के लिए बीसीसीआई उनपर कितना भरोसा जताती है। ये आने वाला समय तय करेगा।
ये भी पढ़ें: BCCI ने जारी किया शेड्यूल, साल 2025 में घर पर इतने मैच खेलेगी टीम इंडिया