IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। भारतीय टीम इस सीरीज में 3-1 से आगे चल रही है। भारतीय टीम सीरीज पर अपना कब्जा जमा चुकी है। टीम इंडिया, सीरीज का पांचवां मैच 2 फरवरी को मुंबई में खेलेगी। माना जा रहा है कि इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन बदल सकती है। सीरीज अपने नाम करने के बाद भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
ऐसी हो सकती है सलामी जोड़ी
पांचवें टी-20 में भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज के रूप में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन मोर्चा संभाल सकते हैं। अब तक इस सीरीज में दोनों खिलाड़ी केवल पहले ही मैच में अच्छी बल्लेबाजी कर पाए थे। आखिरी तीन मैचों में दोनों के बल्ले से बड़ी पारियां नहीं निकली हैं। वहीं दूसरी ओर संजू और अभिषेक के अलावा सिलेक्टर्स ने इस सीरीज के लिए किसी तीसरे सलामी बल्लेबाज को शामिल नहीं किया है। ऐसे में आखिरी मुकाबले में भी दोनों खिलाड़ी भारत की ओर से ओपन कर सकते हैं।
मिडिल ऑर्डर में हो सकता है बदलाव
माना जा रहा है कि तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा मोर्चा संभालेंगे, जबकि चौथे नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव नजर आ सकते हैं। सूर्या का अब तक इस सीरीज में खराब प्रदर्शन रहा है। उनके बल्ले से एक भी बड़ी पारी नहीं निकली है। इसके अलावा लोअर मिडिल ऑर्डर में हार्दिक पांड्या का पत्ता कट सकता है। हार्दिक को पांचवें मैच में आराम मिल सकता है। क्योंकि भारतीय टीम सीरीज को अपने नाम कर चुकी है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकती है। हार्दिक की जगह पर रमनदीप सिंह को मौका मिलने की उम्मीद है। उनके अलावा रिंकू सिंह और शिवम दुबे भी मोर्चा संभाल सकते हैं।
अर्शदीप को मिल सकता है आराम
स्पिन गेंदबाजी विभाग में रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल को मौका मिलने की उम्मीद है। वहीं तेज गेंदबाजी विभाग में अर्शदीप को आराम मिल सकता है। उनकी जगह पर मोहम्मद शमी को मौका मिलने की संभावना है। इसके अलावा हर्षित राणा भी तेज गेंदबाजी यूनिट के अहम सदस्य हो सकते हैं।
पांचवें मैच के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रमनदीप, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।
We call this “Pandya Punch” 💪🏻💥#WhistlePodu #INDvsENG
pic.twitter.com/BmRmEYwOvH— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) January 31, 2025
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: एक और अंग्रेज को लगी मिर्ची, Harshit Rana के बतौर Concussion खेलने को बताया पागलपन