---विज्ञापन---

IND vs ENG: भारत या इंग्लैंड वनडे में किसका पलड़ा भारी? देखिए क्या कहते हैं हेड टू हेड के आंकड़े

टी-20 के रोमांच के बाद अब बारी है वनडे फॉर्मेट की। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होगा।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Feb 3, 2025 18:51
Share :
IND vs ENG

IND vs ENG Head to Head ODI: फटाफट क्रिकेट में इंग्लैंड को 4-1 से रौंदने के बाद अब टीम इंडिया वनडे में रंग जमाने को बेकरार है। 6 फरवरी से एकदिवसीय सीरीज का आगाज होने जा रहा है। वनडे में रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों की वापसी होगी। वहीं, गेंदबाजी में कुलदीप यादव भी लंबे समय बाद 50 ओवर के फॉर्मेट में धमाल मचाते हुए दिखाई देंगे। 19 फरवरी से शुरू होने जा रही चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस सीरीज को काफी अहम माना जा रहा है। आइए आपको बताते हैं वनडे में भारत और इंग्लैंड में से कौन रहा है किस पर भारी।

क्या कहते हैं हेड टू हेड के आंकड़े?

भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 107 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से 58 में जीत टीम इंडिया के हाथ लगी है। वहीं, 44 मैचों में मैदान अंग्रेजों ने मारा है, जबकि तीन मुकाबले बेनतीजे रहे हैं। यानी 50 ओवर के फॉर्मेट में टीम इंडिया का इंग्लैंड के खिलाफ पलड़ा भारी रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अपने इसी रिकॉर्ड को बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

---विज्ञापन---

चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए भी इस सीरीज को काफी अहम माना जा रहा है। रोहित शर्मा और विराट कोहली इस सीरीज में अपनी खोई हुई फॉर्म को भी तलाशना चाहेंगे। विराट ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ अगस्त 2024 में खेला था। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली-रोहित रनों के लिए जूझते हुए दिखाई दिए थे।

टीम इंडिया जमाना चाहेगी रंग

टी-20 सीरीज की तरह टीम इंडिया वनडे फॉर्मेट में भी धमाल मचाने चाहेगी। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने अपनी आखिरी वनडे सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेली थी, जहां भारतीय टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था।

वनडे सीरीज में कोहली-रोहित के अलावा रविंद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत भी रंग जमाते हुए नजर आएंगे। मोहम्मद शमी के प्रदर्शन पर भी हर किसी की निगाहें रहेंगी। शमी 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद पहली बार इस फॉर्मेट में खेलते हुए दिखाई देंगे। जसप्रीत बुमराह को भी टीम में जगह दी गई है, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि वह इस सीरीज में मैदान पर नजर आएंगे या नहीं।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Feb 03, 2025 06:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें