Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। वहीं 20 फरवरी को भारतीय टीम अपना पहला मैच खेलेगी। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभी तक टीम इंडिया के ऐलान नहीं हुआ है। सभी की नजर जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव पर टिकी हुई है। ये दोनों ही खिलाड़ी इस समय फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं। इसी बीच कुलदीप यादव की फिटनेस को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है।
कुलदीप यादव ने दिया बड़ा अपडेट
पिछले साल के आखिर में कमर की सर्जरी करवाने के बाद कुलदीप यादव अभी तक ठीक नहीं हो पाए हैं। हालांकि उन्होंने गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है और अपने ट्रेनिंग की कुछ वीडियो भी शेयर की हैं। 16 जनवरी को द टेलीग्राफ को दिए इंटरव्यू में कुलदीप ने कहा , “मेरी रिकवरी काफी अच्छी रही और मैं पिछले कुछ समय से गेंदबाजी कर रहा हूं। मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं।”
Kuldeep Yadav has picked the most wickets in ODIs for India since 2023 🙌#KuldeepYadav #MohammedSiraj #MohammadShami #RavindraJadeja #JaspritBumrah #ODI #CricketTwitter pic.twitter.com/zMBlZ1oIYA
---विज्ञापन---— InsideSport (@InsideSportIND) January 16, 2025
बीसीसीआई रख रहा है नजर
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने टेलीग्राफ से कहा, “उनका चयन होगा या नहीं, यह उनकी फिटनेस पर निर्भर करता है, लेकिन चयन बैठक में उनके बारे में जरूर चर्चा होगी। आखिरकार, वह सभी फॉर्मेट में चैंपियन गेंदबाज हैं।”
कुलदीप यादव के कोच को चैंपियंस ट्रॉफी में चयन की उम्मीद
कुलदीप यादव के बचपन के कोच कपिल देव पांडे को उम्मीद है कि चाइनामैन गेंदबाज को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है। कपिल देव पांडे ने टेलीग्राफ से कहा, “पिछले 10 दिनों में उन्होंने गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है। वह 25 या 26 जनवरी के बाद कानपुर आएंगे और फिर हम उनकी लाइन और लेंथ, स्पिन और अन्य तकनीकी मामलों पर काम करेंगे। तब तक उन्हें एनसीए से भी मंजूरी मिल जानी चाहिए। हमें उनके चैंपियंस ट्रॉफी में चुने जाने की पूरी उम्मीद है। “