Shubman Gill Century: टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी खोई हुई फॉर्म को तलाश लिया है। रणजी के रण में गिल ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से हर किसी का दिल जीत लिया है। मुश्किल हालातों में शुभमन ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए जोरदार शतक ठोका। गिल की यह सेंचुरी उस समय आई, जब पंजाब की टीम 84 के स्कोर पर 6 विकेट खोकर पूरी तरह से बैकफुट पर थी। गिल अब तक अपनी इस पारी में 14 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के जमा चुके हैं।
HUNDRED FOR CAPTAIN SHUBMAN GILL…!!!!
---विज्ञापन---– A terrific knock from Gill when there was no support from any Punjab batter, a One man show at Chinnaswamy, He is preparing well for Champions Trophy 🇮🇳 pic.twitter.com/HpesxgIoJh
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 25, 2025
---विज्ञापन---
गिल ने ठोका शतक
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शुभमन गिल फॉर्म में लौट चुके हैं। कर्नाटक के खिलाफ पंजाब की ओर से खेलते हुए गिल ने जोरदार शतक जड़ डाला है। गिल के बल्ले से यह सेंचुरी मुश्किल हालातों में निकली है। पंजाब की टीम दूसरी पारी में एक समय पर 84 के स्कोर पर 6 विकेट गंवाकर मुश्किल में थी। हालांकि, गिल एक छोर को संभालकर खड़े रहे और उन्होंने 119 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। फिफ्टी जमाने के बाद गिल ने अपने तेवर दिखाए और अगली 40 गेंदों पर 50 रन जोड़ते हुए जोरदार शतक ठोका।
पंजाब के लिए लड़ रहे अकेले लड़ाई
शुभमन गिल पंजाब की ओर से अकेले लड़ाई लड़ रहे हैं। गिल ने सातवें विकेट के लिए मंयक मारकंडे के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। मयंक के पवेलियन लौटने के बाद गिल सुखदीप बाजवा संग मिलकर आठवें विकेट के लिए 37 रन जोड़ चुके हैं। हालांकि, गिल की सेंचुरी के बावजूद पंजाब का हार को टाल पाना काफी मुश्किल दिख रहा है। पहली इनिंग में पंजाब की पूरी टीम महज 55 रन बनाकर ढेर हो गई थी। इसके जवाब में कर्नाटक ने 475 रन बनाते हुए पहली पारी के आधार पर 420 रन की बड़ी बढ़त हासिल की।
टीम इंडिया के लिए राहत भरी खबर
शुभमन गिल का फॉर्म में लौटना भारतीय टीम के लिए राहत भरी खबर है। गिल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे और पिछले कुछ समय से वह रनों के लिए तरस रहे थे। गिल अब अपनी इस फॉर्म को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी बरकरार रखना चाहेंगे। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी में गिल के ऊपर बतौर ओपनर बड़ी जिम्मेदारी होगी।