T20 World Cup 2024: आगामी विश्व कप के लिए सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी है। फिलहाल ज्यादातर बड़ी टीमों के खिलाड़ी आईपीएल 2024 में धमाल मचा रहे हैं। वहीं टी20 विश्व कप 2024 को लेकर सभी देशों के क्रिकेट बोर्ड जल्द ही अपनी-अपनी टीमों का ऐलान करने वाले हैं। जिस पर फैंस की नजरे बनी हुई हैं। टूर्नामेंट से पहले एक टीम ने अपनी नई जर्सी को लॉन्च किया है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। फैंस भी नई जर्सी पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
साउथ अफ्रीका की नई जर्सी आई सामने
टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 1 जून से होने जा रहा है। इस बार विश्व कप की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट से पहले साउथ अफ्रीका टीम की नई जर्सी की पहली तस्वीर सामने आई है। जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम की विश्व कप के लिए नई जर्सी देखकर अब फैंस भी कमेंट्स करके अपनी राय दे रहे हैं। कुछ फैंस का मानना है कि काफी हद तक ऑस्ट्रेलिया जैसी दिख रही है।