T20 World Cup 2024: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। टीम की घोषणा होते ही कुछ सवाल भी खड़े किए जा रहे हैं। कुछ स्टार खिलाड़ियों को मौका नहीं मिलने पर फैंस और एक्सपर्ट सवाल उठा रहे हैं। खास बात यह है कि टीम का ऐलान ऐसे वक्त में हुआ है, जब खिलाड़ी आईपीएल खेल रहे हैं। इनमें कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका आईपीएल में प्रदर्शन बेहतर नहीं है। इसके बावजूद उन्हें टीम में जगह मिली है। अब इन खिलाड़ियों का टीम की घोषणा होने के बाद फ्लॉप होना शुरू हो गया है। यहां तक कि कुछ खिलाड़ियों का तो खाता ही नहीं खुल पा रहा है, तो वहीं कुछ जमकर रन लुटा रहे हैं। कुछ ऐसा ही चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले मुकाबले में भी देखा गया।
हार्दिक पांड्या
सबसे पहले बात मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की। पांड्या को वर्ल्ड कप टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। टीम का ऐलान होने के बाद पांड्या ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबला खेला। वह बल्लेबाजी और कप्तानी में फ्लॉप रहे। पांड्या खाता भी नहीं खोल पाए। हालांकि गेंदबाजी में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
ये भी पढ़ें: CSK vs PBKS: मैच के बीच थाला के साथ हुई चीटिंग? धोनी बोलते रहे, अंपायर ने एक नहीं सुनी
शिवम दुबे
टीम इंडिया का ऐलान होने के बाद शिवम दुबे का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है। वह अब तक विस्फोटक बल्लेबाजी करते आए हैं। उन्हें इसी आधार पर टीम में मौका दिया गया है, लेकिन पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में वह शून्य पर आउट हो गए। नौवें ओवर की तीसरी गेंद पर उन्हें हरप्रीत बराड़ ने बोल्ड किया।
ये भी पढ़ें: मयंक यादव को मिल सकती है गुड न्यूज, BCCI ने की तैयारी
रवींद्र जडेजा
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी टीम इंडिया में जगह बनाई है, लेकिन सीएसके के लिए खेलते हुए जडेजा पंजाब किंग्स के खिलाफ महज 2 रन बनाकर आउट हो गए। जडेजा को 10वें ओवर में राहुल चाहर ने एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेजा।
ये भी पढ़ें: PBKS vs CSK: मथीशा पथिराना और तुषार देशपांडे को क्या हुआ?
विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का भी ये आईपीएल बेहतर नहीं रहा है। सूर्या ने अब तक 7 मैचों में 176 रन बनाए हैं। टीम का ऐलान होने के बाद वह लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में फ्लॉप रहे। सूर्या महज 10 रन बनाकर आउट हुए।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: ओमान ने किया टीम का ऐलान, वर्ल्ड कप में बदल गया कप्तान
अर्शदीप सिंह
इसी तरह अर्शदीप सिंह भी फ्लॉप रहे। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलते हुए पंजाब किंग्स के खिलाड़ी ने अपने 4 ओवर में 13 की इकोनॉमी से 52 रन लुटाए। अर्शदीप को धोनी ने भी जमकर कूटा। अर्शदीप को सिर्फ एक विकेट मिला। उन्होंने रुतुराज गायकवाड को आउट किया।