T20 World Cup 2024: भारत-बांग्लादेश के बीच शनिवार को न्यूयॉर्क के नासाउ स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के वार्मअप मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने चौंकाने वाला फैसला लिया। तूफानी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बाहर बैठे नजर आए। कप्तान रोहित संजू सैमसन के साथ ओपनिंग करने उतरे। हालांकि ये एक्सपेरिमेंट कारगर साबित नहीं हुआ और संजू सैमसन महज 1 रन बनाकर आउट हो गए।
सातवें नंबर तक बल्लेबाजी करने नहीं आए यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल के ओपनिंग करने न उतरने से कई सवाल खड़े हो गए हैं। इस मैच में वह सातवें स्थान तक कहीं बल्लेबाजी करने नहीं आए। जायसवाल को मौका क्यों नहीं दिया गया? इस बारे में कप्तान रोहित ने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया। उन्हें टीम को पानी पिलाने के लिए तैयार देखा गया। जायसवाल के मैदान में न उतरने के बाद इस बात पर सवाल खड़ा हो गया है कि वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कौन करेगा?
क्या जायसवाल को नहीं मिलेगा मौका?
वर्ल्ड कप के मुकाबलों से पहले इस बात पर चर्चा तेज हो गई है कि यशस्वी जायसवाल को वार्मअप मैच ही मौका नहीं दिया गया तो उन्हें मुख्य मुकाबलों से भी नजरअंदाज किया जा सकता है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कौन करेगा, ये भी लगभग साफ होता नजर आ रहा है। हो सकता है जिस बात की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही थी, कप्तान रोहित आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में उसी पर मुहर लगा दें।