T20 World Cup 2024: विश्व कप में यूएसए से हारने के बाद पाकिस्तान टीम को लेकर फैंस के मन में काफी गुस्सा है। वहीं सोशल मीडिया पर भी पाक टीम का काफी मजाक बन रहा है। पाकिस्तान की हार के बाद बहुत सारे फैंस के रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वहीं अब सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें लड़की पाकिस्तान टीम की हार के बाद काफी निराश दिख रही है।
'जीतते कम है, हारते ज्यादा है'
टी20 विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में यूएसए जैसी कमजोर टीम से हारना, पाक टीम के लिए इससे शर्मनाक बात और कुछ नहीं है। फैंस जमकर पाकिस्तान टीम पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। वहीं यूएसए से मिली हार के बाद एक लड़की का वीडियो सामने आया है। जिसमें एक रिपोर्ट लड़की से सवाल करता है जिसपर लड़की जवाब देती है कि दिल कैसे बड़ा करे..एक ही दिल है कितनी बार तोड़ेंगे..दिल तोड़-तोड़कर चकनाचूर कर दिया है। जीतते कम है और हारते ज्यादा है। हम टीम को सपोर्ट करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं लेकिन आप कब हमें अच्छा प्रदर्शन करके दिखाएंगे। मुझे लगता है आप बस बाहर घूमने आते है खेलने नहीं।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: कनाडा की जीत और बारिश का मौसम…PAK पर मंडराया बाहर होने का खतरा