T20 World Cup 2024 IND vs IRE:टी-20 वर्ल्डकप में भारत का मुकाबला आयरलैंड से आज रात 8 बजे (भारतीय समयानुसार) न्यूयार्क के नासाउ स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है। इस मैच में आयरलैंड का एक खिलाड़ी ऐसा है जो एक विकेट हासिल करते ही टी-20 में कीर्तिमान रच देगा। वह सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाला विश्व का पांचवा गेंदबाज बन जाएगा। इस गेंदबाज का नाम मार्क अडायर है, जिसने अबतक टी20 क्रिकेट में 119 विकेट चटकाए हैं।
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बन जाएंगे मार्क अडायर
आयरलैंड टीम के इस गेंदबाज ने 2019 से लेकर 2024 तक कुल 83 मैच खेले हैं। इसमें 7.75 की इकोनॉमी के साथ इन्होंने कुल 119 विकेट चटकाए हैं। तीन बार इस खिलाड़ी ने चार विकेट भी हासिल किए हैं। भारत के खिलाफ एक विकेट हासिल करते ही यह गेंदबाज बांग्लादेश के गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को पीछे छोड़कर टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला विश्व का पांचवा गेंदबाज बन जाएगा। मुस्तफिजुर रहमान ने 96 मैच में कुल 120 विकेट हासिल किए हैं। इस तरह अडायर कम मैचों में 120 विकेट का आंकड़ा पार करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में रहमान से ऊपर आ जाएंगे। टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के गेंदबाज टिम साउदी के नाम दर्ज है। साउदी ने 123 मैच में 8.13 की इकोनॉमी के साथ कुल 157 विकेट हासिल किए हैं।
भारत के खिलाफ ऐसा रहा है प्रदर्शन
मार्क अडायर का प्रदर्शन भारत के खिलाफ औसत रहा है। इस गेंदबाज ने भारत के खिलाफ कुल चार मैच खेले हैं, जिसमें इन्होंने कुल 11 ओवर की गेंदबाजी की है। इसमें इन्होंने 9.27 की इकोनॉमी के साथ कुल 102 रन खर्च करके चार विकेट हासिल किए हैं।
2022 में भारत के खिलाफ किया शानदार प्रदर्शन
मार्क अडायर ने भारत के खिलाफ 2022 में दो टी20 मैच खेला। एक मैच में तो वह कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए, लेकिन दूसरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया। इस मैच में मार्क ने 4 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। इन्होंने सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन (77) को बोल्ड मारा। इसके बाद ईशान किशन और हर्षल पटेल को भी पवेलियन की ओर भेजा। गेंदबाजी में 3 विकेट हासिल करने के बाद मार्क ने बल्लेबाजी में भी शानदार खेल खेला। अडायर ने 12 गेंद पर 23 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी में इन्होंने तीन छक्के और एक छक्के भी जड़े। इस मैच में भारत को केवल चार रन से ही जीत मिली थी। इसी मैच में आयरलैंड के बल्लेबाज पॉल स्ट्रलिंग और अंड्रयू बालबिर्नी ने भी ताबड़तोड़ पारी खेलकर शानदार शुरूआत दी थी। पॉल स्ट्रलिंग ने 18 गेंद पर 40 रन और बालबिर्नी ने 37 गेंद पर 60 रन की पारी खेली थी।
शानदार फॉर्म में हैं मार्क अडायर
मार्क अडायर इस साल अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इस साल इन्होंने अबतक कुल 9 टी20 मैच खेले हैं। इसमें 8.32 की इकोनॉमी के साथ इन्होंने कुल 17 विकेट भी हासिल किए हैं। मार्क का इस साल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर तीन विकेट लेने का रहा है।
ये भी पढ़ें: IND vs IRE: टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन…न्यूयॉर्क के मौसम पर आया बड़ा अपडेट