Axar Patel Six IND vs SA: भारत-साउथ की टीमें टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेल रही हैं। बारबाडोस में हो रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया को शुरुआती तीन झटके लगे। कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए अक्षर पटेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर साउथ अफ्रीका के स्पिनर्स का घमंड तोड़ डाला।
आते ही दिखा दिए तेवर
दरअसल, तीन विकेट आउट होने के बाद टीम इंडिया प्रैशर में आ गई। इसके बाद बापू के नाम से मशहूर अक्षर पटेल बल्लेबाजी के लिए आए। अक्षर पर दबाव बनाने की कोशिश में साउथ अफ्रीका ने स्पिनर्स को तैनात कर दिया, लेकिन बापू तो बापू निकले। वे कहां मानने वाले थे। अक्षर ने सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद आते ही चौका ठोक अपने तेवर दिखा दिए।
मार्करम और महाराज के ओवर में ठोके छक्के
इसके बाद आठवें ओवर में अक्षर ने मार्करम की तीसरी गेंद पर डीप मिडविकेट की ओर करारा छक्का ठोक जता दिया कि उन्हें रोकना मुश्किल होगा। इस ओवर में छक्का ठोकने के बाद अक्षर ने अगले ही ओवर में केशव महाराज की चौथी गेंद पर एक बार फिर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा दिखाकर स्लॉग स्वीप लगाया और डीप मिडविकेट की ओर करारा छक्का ठोक डाला। जिसे देख साउथ अफ्रीका के खेमे में खलबली मच गई।
12वें ओवर में तबरेज शम्सी को ठोका
अक्षर ने इसके बाद अटैकिंग मोड जारी रखा। 12वें ओवर में एक बार फिर उन्होंने बल्ले का मुंह खोला और तबरेज शम्सी की पांचवीं गेंद पर वाइड लॉन्ग ऑन की तरफ तगड़ा छक्का जमा दिया। अक्षर के बल्ले से लगकर गेंद गोली की तरह गई और रबाडा को छकाते हुए बाउंड्री पार कर गई। अक्षर का बल्ला यहीं नहीं रुका। उन्होंने 14वें ओवर की पहली ही गेंद पर कागिसो रबाडा को ऐसा कूटा कि क्रिकेटप्रेमियों के रोंगटे खड़े हो गए। पहली गेंद पर छक्का ठोक अक्षर ने ये जता दिया कि वे बड़े मैच के खिलाड़ी हैं। हालांकि इसके बाद अक्षर दुर्भाग्यवश आउट हो गए। वह तीसरी गेंद पर रनआउट होकर पवेलियन लौट गए। अक्षर ने 31 गेंदों में 1 चौका-4 छक्के ठोक 151.61 के स्ट्राइक रेट से 47 रन जड़े।
ये भी पढ़ें: IND vs SA: टॉस के दौरान रवि शास्त्री ने दिखाया जोश, रोहित शर्मा की छूट गई हंसी, देखें वीडियो