T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में टीम इंडिया का सामना साउथ अफ्रीका से हुआ था। इस मैच में टीम इंडिया ने 7 रन से जीत हासिल की थी। एक समय टीम इंडिया के हाथों से ये मैच निकलता हुआ दिख रहा था। साउथ अफ्रीका को आखिरी के पांच ओवर में बस 28 रन बनाने थे। इसके बाद टीम इंडिया ने वापसी करते हुए जीत हासिल की थी।
इस मैच के 15 ओवर में अक्षर पटेल ने 24 रन दिए थे। उनके इस ओवर के बाद ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया हार जाएगी। इसी बीच अक्षर पटेल ने इस ओवर के बाद अपनी और रोहित शर्मा के बीच हुई बातचीत को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।
रोहित शर्मा ने अक्षर को कही थी ये बात
एक्सप्रेस स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में अक्षर पटेल ने अपने उस ओवर को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा, ‘शुरू के पांच सेकंड तो मुझे लगा कि मैच खत्म हो गया है। हां! मुझे लगा था कि मेरा ओवर खत्म हो गया है और मैं काफी ज्यादा निराशा था। लेकिन मुझे तब भी लग रहा था कि हम वापसी कर सकते हैं। इसके बाद रोहित भाई मेरे पास आए और उन्होंने कहा कि अभी मैच खत्म नहीं हुआ है।’
अक्षर ने लुटाए थे 24 रन
साउथ अफ्रीका की पारी के 15वें ओवर में क्लासेन ने पहली गेंद पर चौका लगाया था। इसके बाद अक्षर ने लगातार दो गेंदें वाइड फेंकी थी। ओवर की दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं आया था। क्लासेन ने तीसरी और चौथी बॉल पर लगातार छक्के मारे थे। उन्होंने पांचवीं बॉल पर फिर से एक चौका लगा दिया था और आखिरी गेंद पर दो रन चुरा लिया था। इस ओवर के बाद अक्षर पटेल भारत की तरफ से टी 20 वर्ल्ड कप के फाइनल में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए थे। उन्होंने चार ओवर में 49 रन दिए थे और एक विकेट हासिल किया था।
Axar Patel doesn’t believe in being typecast as a cricketer.
In India’s T20 World Cup, Axar Patel was India’s go-to man in any given situation.
Interview 👉https://t.co/6T6qpvrs2s | ✍️@ShayanAcharya pic.twitter.com/tBKrrx5N89
— Sportstar (@sportstarweb) July 20, 2024
बल्ले से अक्षर ने मचाया था धमाल
भले ही अक्षर पटेल फाइनल में गेंदबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए थे, लेकिन उन्होंने बल्ले से जरूर योगदान दिया था। उन्होंने 31 गेंदों में 47 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। उनके और विराट कोहली के बीच हुई साझेदारी से टीम इंडिया एक बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही थी।
ये भी पढ़ें:- सानिया मिर्जा से शादी की अफवाहों पर मोहम्मद शमी ने तोड़ी चुप्पी, कहा-ऐसे मजाक सही नहीं
ये भी पढ़ें:- पाकिस्तानी बल्लेबाज की धोनी से तुलना पर भड़के हरभजन, बोले-आजकल क्या फूंक रहे हो