---विज्ञापन---

तिलक वर्मा ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले बन गए पहले बल्लेबाज

Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: साउथ अफ्रीका दौरे के बाद अब तिलक वर्मा का धमाल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में देखने को मिला है। पहले मैच में शतक जड़कर तिलक ने इतिहास रच दिया है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Nov 23, 2024 11:56
Share :
Tilak Verma
Tilak Verma

Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: जहां एक तरफ टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है, तो वहीं दूसरी तरफ भारत में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जा रही है। जिसमें हार्दिक पांड्या से लेकर मोहम्मद शमी और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी देखने को मिल रहे हैं। वहीं टूर्नामेंट के पहले ही मैच में तिलक वर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते बड़ा कीर्तिमान बना दिया है। पहले ही मैच में तिलक ने शानदार शतक जड़ा। इसके साथ ही तिलक के नाम एक खास उपलब्धि दर्ज हो गई है।

टी20 क्रिकेट में जड़ा लगातार तीसरा शतक

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तिलक वर्मा हैदराबाद की कप्तानी कर रहे हैं। वहीं हैदराबाद का पहला मुकाबला मेघालय से हुआ। इस मैच में तिलक वर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। इस मैच में तिलक ने 67 गेंदों पर 151 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी पारी के दौरान तिलक ने 14 चौके और 10 शानदार छक्के लगाए। टी20 फॉर्मेट में तिलक का ये लगातार तीसरा शतक है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- Virat Kohli ने मैदान पर भरा जोश तो Anushka Sharma के चेहरे पर आई स्माइल, कैमरे में कैद हुआ ‘विरुष्का’ मूमेंट

इससे पहले तिलक ने साउथ अफ्रीका दौरे पर कमाल का प्रदर्शन करते हुए दो शतक लगाए थे। जिसके बाद तिलक अब टी20 फॉर्मेट में लगातार तीन शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। साउथ अफ्रीका दौरे पर खेली गई चार मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी दो मैचों में तिलक वर्मा के बल्ले से दो शानदार शतक देखने को मिले थे। तिलक ने तीसरे मैच में 107 और चौथे मैच में 120 रनों की पारी खेली थी।

हैदराबाद ने बनाए 248 रन

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 248 रन बनाए। जिसमें तिलक ने 151 रनों का योगदान दिया। तिलक के अलावा तन्मय अग्रवाल ने 23 गेंदों पर 55 रन की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान तन्मय ने 4 चौके और 5 छक्के लगाए। अब हैदराबाद की टीम इस मैच में काफी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही।

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: घर में ऑस्ट्रेलिया टीम ने टेके घुटने, टीम इंडिया के खिलाफ बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Nov 23, 2024 11:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें