---विज्ञापन---

अमेरिका में गरजा सुरेश रैना का बल्ला, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से ठोके 42 रन, शाकिब की जमकर की धुनाई

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने अमेरिका की धरती पर बल्ले से जमकर कोहराम मचाया है। रैना ने महज 9 गेंदों पर 42 रन सिर्फ चौके-छक्कों से बटोरे।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Oct 6, 2024 16:08
Share :
Suresh Raina

Suresh Raina Knock: भले ही सुरेश रैना ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन वह बल्ले से धमाल मचाने का हुनर बिल्कुल नहीं भूले हैं। अमेरिका की धरती पर खेले जा रहे नेशनल क्रिकेट लीग टी-10 टूर्नामेंट में रैना ने विस्फोटक पारी खेली। पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने सिर्फ 28 गेंदों पर 53 रन ठोके। रैना ने शाकिब अल हसन की जमकर खबर ली और उनके एक ही ओवर में दो छक्के और एक चौका जमाया।

रैना ने खेली धांसू पारी

सुरेश रैना शुरुआत से ही लय में दिखाई दिए और उन्होंने क्रीज पर आते के साथ ही चौके-छक्कों की बरसात कर दी। रैना के बल्ले से 28 गेंदों पर 53 रन निकले। इस दौरान पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने तीन छक्के और छह चौके लगाए। यानी रैना ने 9 गेंदों में 42 रन सिर्फ चौके-छक्कों से बटोरे। रैना को दूसरे छोर से उपुल थरंगा का भी अच्छा साथ मिला। थरंगा ने 23 गेंदों पर 40 रन की तेज तर्रार पारी खेली, जिसके दम पर न्यूयॉर्क लायंस की टीम 10 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 126 रन लगाने में सफल रही।

---विज्ञापन---

शाकिब की जमकर की धुनाई

रैना ने शाकिब अल हसन को आड़े हाथों लिया और उनके एक ही ओवर से 18 रन बटोरे। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने शाकिब के ओवर में दो गगनचुंबी छक्के जमाए और वह एक बाउंड्री भी आर्जित करने में सफल रहे। रैना ने शाकिब की इस कदर धुनाई की वह मैच में इसके बाद गेंदबाजी करते हुए दिखाई नहीं दिए।

टीम को दिलाई धांसू जीत

रैना की धांसू पारी के दम पर न्यूयॉर्क लायंस सीसी की टीम लॉस एंजिल्स वेव्स सीसी के खिलाफ आसान जीत दर्ज करने में कामयाब रही। 127 के जवाब में लॉस एंजिल्स वेव्स की टीम 7 विकेट खोकर 107 रन ही बना सकी। टीम की ओर से एडम रॉसिंगटन ने सर्वाधिक 31 रन की पारी खेली। गेंद से फ्लॉप रहने के बाद शाकिब बल्ले से भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 16 गेंदों में महज 13 रन ही बना सके।

HISTORY

Written By

Mohan Kumar

First published on: Oct 06, 2024 04:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें