---विज्ञापन---

‘पहले ही ओवर में 25 रन…’, यशस्वी पर फूटा सुनील गावस्कर का गुस्सा, जमकर सुनाई खरी-खोटी

यशस्वी जायसवाल गाबा टेस्ट की पहली पारी में एक बार फिर फ्लॉप रहे। यशस्वी सिर्फ चार रन बनाकर चलते बने। सुनील गावस्कर ने भारतीय सलामी बल्लेबाज की जमकर क्लास लगाई है।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Dec 16, 2024 17:59
Share :
Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal Sunil Gavaskar: ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर यशस्वी जायसवाल बुरी तरह से फ्लॉप हो रहे हैं। पर्थ की दूसरी पारी में खेली 161 रन की इनिंग के अलावा टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज के बल्ले से कोई अच्छी पारी नहीं निकल सकी है। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में यशस्वी दो दफा बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं। नई गेंद के खिलाफ यशस्वी बुरी तरह से संघर्ष कर रहे हैं और मिचेल स्टार्क उनके लिए काल साबित हो रहे हैं। गाबा टेस्ट की पहली पारी में भी स्टार्क ने यशस्वी को चलता किया। बेहद खराब शॉट खेलकर आउट हुए यशस्वी की भारत के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने जमकर क्लास लगाई है।

यशस्वी पर भड़के गावस्कर

सुनील गावस्कर ने एबीसी स्पोर्ट के साथ बातचीत करते हुए कहा, “यह बिल्कुल भी अच्छे शॉट्स में से एक नहीं था। आप 445 रनों का पीछा कर रहे हैं, ऐसे में मुझे लगता है कि यह जरूरी है कि आप क्रीज पर अपनी आंखें जमाएं। वो बॉल यहां तक कि हाफ वॉली भी नहीं थी और आपने उसे फ्लिक करने के प्रयास में आसान सा कैच थमा दिया। पैट कमिंस की ओर से शानदार फील्डिंग प्लेसमेंट और कमाल की कप्तानी। मगर आप ओपनिंग बल्लेबाज से ऐसे शॉट की उम्मीद नहीं करते हैं। खासतौर पर जब आपके सामने 445 रन लगे हों। आपका अच्छा काम यह था कि आप क्रीज पर कम से कम एक घंटा बिताएं। जायसवाल ने बहुत ज्यादा निराश किया।”

---विज्ञापन---

‘पहले ओवर में 25 रन बनाने की कोशिश बेकार’

यशस्वी जायसवाल को आड़े हाथों लेते हुए गावस्कर ने आगे कहा, “आपको थोड़ा प्रैक्टिकल रहना होगा खासतौर पर नई गेंद के खिलाफ। वो पहला ओवर था और आप फर्स्ट ओवर में ही 25 रन बनाने के लिए नहीं देख सकते हैं। वो हाफ वॉली भी नहीं थी। मैं समझ सकता हूं कि कभी-कभार हाफ वॉली गेंद को शॉट खेलते हुए आप नीचे नहीं कर पाते हैं। मगर वो लेंथ बॉल थी, जिसे आप कतई नीचे नहीं कर सकते हैं।” पर्थ में खेली गई 161 रन की इनिंग को छोड़कर यशस्वी ने बाकी चार इनिंग्स को मिलाकर सिर्फ 28 रन ही बनाए हैं। इस सीरीज में खेली पांच इनिंग्स में सलामी बल्लेबाज ने 37 की औसत से 189 रन बनाए हैं।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Dec 16, 2024 05:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें