Steve Smith vs Virat Kohli States: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान थे। उनकी कप्तानी में कंगारू टीम सेमीफाइनल तक पहुंची। सेमीफाइनल में मिली हार के बाद स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 73 रन की पारी खेली थी। स्मिथ को भी भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के कद का क्रिकेटर माना जाता है, ऐसे में आज आपको क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में इन दोनों महान खिलाड़ियों के आंकड़े बताने वाले हैं।
वनडे फॉर्मेट में विराट-स्मिथ के आंकड़े
स्टीव स्मिथ ने अपने करियर में 169 वनडे मैच खेले। जिसमें बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 5727 रन बनाए थे। इस दौरान स्मिथ के बल्ले से 12 शतक और 34 अर्धशतक निकले थे। वनडे क्रिकेट में स्मिथ का बेस्ट स्कोर 164 रन का रहा। इसके अलावा स्मिथ का बल्लेबाजी का औसत 43.06 का रहा।
JUST IN: Steve Smith has announced his decision to retire from ODIs following Australia’s exit from Champions Trophy. pic.twitter.com/F2Oh201pV4
— Cricbuzz (@cricbuzz) March 5, 2025
---विज्ञापन---
वहीं विराट कोहली ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 301 मैच खेले हैं। जिसमें बल्लेबाजी करते हुए कोहली ने 14180 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली के बल्ले से 51 शतक और 74 अर्धशतक निकले हैं। कोहली की वनडे में बेस्ट पारी 183 रन की रही है। इसके अलावा विराट का औसत 58.11 का है।
टेस्ट क्रिकेट में विराट-स्मिथ के आंकड़े
स्टीव स्मिथ ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 116 मैच खेले हैं। जिसमें बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 10271 रन बनाए हैं। जिसमें 36 शतक, 2 दोहरे शतक और 41 अर्धशतक शामिल है। टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ की बेस्ट पारी 239 रन की रही है। इसके अलावा उनका औसत 56.75 का है।
– 2 times ODI World Cup Winner.
– 5800 runs in ODIs.
– 12 Hundreds.
– 35 Fifties.
– 32 Wins as Captain.
– Most 50+ scores for AUS in KOs.
– back to back 61 balls Hundred vs IND.
– Hundred vs IND 2015 WC Semi.– THANK YOU STEVE SMITH FOR ALL MEMORIES IN ODI CRICKET..!!!! 🙇🌟 pic.twitter.com/7V5WxtKdgR
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 5, 2025
विराट कोहली ने अभी तक 123 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 9230 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 30 शतक, 7 दोहरे शतक और 51 अर्धशतक लगाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में कोहली का बल्लेबाजी औसत 46.85 का है।
ये भी पढ़ें:- भारत से हारने के बाद Steve Smith का बड़ा ऐलान, वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास
टी20 में विराट-स्मिथ के आंकड़े
टी20 में स्मिथ ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 67 मैच खेले हैं। जिसमें बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 1094 रन बनाए हैं। इस दौरान स्मिथ के बल्ले से 5 अर्धशतक निकले। टी20 में उनका बेस्ट स्कोर 90 रन का रहा है।
Virat Kohli turned up once again when it mattered – this time with a half-century in a chase in the semi-final against Australia 👏
He wins the @aramco POTM award 🎖️ #ChampionsTrophy pic.twitter.com/0wd9zT1Ym8
— ICC (@ICC) March 4, 2025
विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। कोहली ने अपने टी20 करियर 125 मैच खेले थे। इस दौरान बल्लेबाजी करते हुए कोहली ने 4188 रन बनाए थे। जिसमें उनके बल्ले से 1 शतक और 38 अर्धशतक निकले थे।
ये भी पढ़ें:- ‘ना पाकिस्तान में फाइनल, ना फाइनल में पाकिस्तान…’, भारत के सेमीफाइनल जीतने पर पड़ोसी मुल्क की जमकर हो रही फजीहत