---विज्ञापन---

IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, चोटिल हुआ सबसे खतरनाक खिलाड़ी

India vs Australia 2nd Test: दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाएगा। उससे पहले ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। नेट्स सेशन के दौरान ऑस्ट्रेलिया का खतरनाक खिलाड़ी चोटिल हो गया है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Dec 3, 2024 11:09
Share :
steve smith
steve smith

India vs Australia 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाएगा। ये मैच 6 से 10 दिसंबर तक खेला जाएगा। पिंक बॉल से होने वाले इस टेस्ट मैच को लेकर दोनों टीमें जमकर प्रैक्टिस कर रही है। वहीं अब एडिलेड टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया की टेंशन थोड़ी बढ़ते हुए दिखाई दे रही है। दरअसल नेट्स पर प्रैक्टिस करते हुए कंगारू टीम का सबसे खतरनाक खिलाड़ी चोटिल हो गया। जिसके चलते इस खिलाड़ी प्रैक्टिस छोड़कर मैदान से बाहर जाना पड़ा।

स्टीव स्मिथ हुए चोटिल

स्टीव स्मिथ को मंगलवार को नेट सेशन के दौरान अपनी उंगलियों में चोट लग गई। यह घटना तब हुई जब साथी बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने स्मिथ को थ्रोडाउन देना शुरू किया। विमल कुमार के ट्वीट के अनुसार, स्टीव स्मिथ को जल्द ही फिजियो द्वारा देखा गया और उसके बाद वे नेट्स से चले गए। अब टीम को उनकी चोट पर अगला अपडेट आने का इंतजार है। इससे पहले तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी चोटिल होकर दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में अगर स्मिथ भी दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो जाते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के लिए ये एक बड़ा झटका होने वाला है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: इस शर्त के साथ ही एडिलेड टेस्ट खेल पाएंगे मिचेल मार्श, भारत उठाना चाहेगा फायदा

पहले टेस्ट में रहे थे फ्लॉप

पहले मैच में स्टीव स्मिथ कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। जसप्रीत बुमराह की गेदंबाजी के सामने पर्थ टेस्ट की पहली पारी में स्मिथ बिना खाते खोले ही आउट हो गए थे, जबकि दूसरी पारी में उनके बल्ले से महज 17 रन ही निकले थे। हालांकि ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए कभी भी मुश्किलें खड़ी कर सकता है।

साल 2024 रहा खराब

स्टीव स्मिथ के साल 2024 कुछ खास नहीं रहा है। इस साल अभी तक स्मिथ ने 6 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें महज 25 की औसत से उन्होंने 230 रन ही बनाए हैं। इस साल स्मिथ के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है।

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: 1 या 2 नहीं, दूसरे टेस्ट से इतने खिलाड़ियों की छुट्टी तय! बदल जाएगी टीम

HISTORY

Written By

Vishal Pundir

First published on: Dec 03, 2024 11:03 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें