Viran Chamuditha: आईसीसी अंडर-19 वनडे विश्व कप 2026 में अब तक कई रोमांचक मुकाबले खेले जा चुके हैं. आए दिन कई बड़े रिकॉर्ड टूट रहे हैं, जबकि कई रिकॉर्ड बन भी रहे हैं. 17 जनवरी को श्रीलंका अंडर-19 और जापान अंडर-19 के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में श्रीलंका के 17 साल के सलामी बल्लेबाज ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. उन्होंने अपनी शानदार शतकीय पारी से बड़ा करिश्मा कर दिया.
17 साल के खिलाड़ी ने रच दिया इतिहास
दरअसल, श्रीलंका के विरान चामुदिता ने अंडर-19 विश्व कप में जापान के खिलाफ 192 रनों की पारी खेली. इस पारी की मदद से वह अंडर -19 वर्ल्ड कप इतिहास में किसी एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. जापान के खिलाफ 17 साल के इस बल्लेबाज ने 143 गेंदों में 26 चौके और 1 छक्का की मदद से शानदार 192 रनों की पारी खेली. हालांकि इसके बाद वह आउट हो गए और दोहरा शतक बनाने से चूक गए. हालांकि इसके बावजूद भी उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया.
इससे पहले अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान श्रीलंका के ही खिलाड़ी विरान चामुदिता के नाम था, जिन्होंने केन्या के खिलाफ साल 2018 में 191 रनों की पारी खेली थी. हालांकि अब उनका रिकॉर्ड विरान चामुदिता ने तोड़ दिया है. इसके अलावा उन्होंने किसी भी विकेट के लिए साझेदारी में भी विश्व रिकॉर्ड बनाया.
श्रीलंका ने 203 रनों से जीता मुकाबला
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 387/4 रन बनाए थे. विरान चामुदिता के शतक के अलावा सलामी बल्लेबाज दिमंथा महाविधाना ने भी शतकीय पारी खेली थी. उन्होंने 125 गेंदों में 115 रन बनाए थे. खास बात ये है कि दोनो ने मिलकर पहले विकेट के लिए 328 रनों की साझेदारी की और वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया. इससे पहले साल 2016 में इंग्लैंड के बल्लेबाज डैन लॉरेंस और जैक बर्नहम ने 303 रनों की साझेदारी की थी.
लक्ष्य का पीछा करते हुए जापान 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 184 रन ही बना सकी. श्रीलंका ने 203 रनों से मुकाबला जीत लिया.
ये भी पढ़ें: T20 में शतक लगाने वाले 5 सबसे उम्रदराज बल्लेबाज, लिस्ट में डेविड वॉर्नर का भी जुड़ा नाम
ICC मेन्स U19 वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज
192 – विरान चामुदिता (श्रीलंका) vs जापान, 17 जनवरी 2026
191 – हसीथा बोयागोडा (श्रीलंका) vs केन्या, 2018
180 – जैकब भुला (न्यूजीलैंड) vs केन्या, 2018
176 – डोनोवन पैगन (वेस्टइंडीज) vs स्कॉटलैंड, 2002
174 – डैन लॉरेंस (इंग्लैंड) vs फिजी, 2016
U19 वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप
दिमांथा महाविथाना & विरान चामुदिथा (श्रीलंका) – 328 जापान 17 जनवरी 2026
डैन लॉरेंस & जैक बर्नहम (इंग्लैंड) – 303 बनाम फिजी, 27 जनवरी 2016
ब्रैड विल्सन & बीजे वॉटलिंग (न्यूजीलैंड) – 273 बनाम स्कॉटलैंड, 19 फरवरी 2004
जेसन सांघा & नाथन मैकस्वीनी (ऑस्ट्रेलिया) – 250 बनाम पापुआ न्यू गिनी (PNG), 19 जनवरी 2018
रचिन रविंद्र & जैकब भुला (न्यूजीलैंड) – 245 बनाम केन्या, 17 जनवरी 2018
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: सरदार असरदार! अर्शदीप की लहराती हुई गेंद के आगे चारों खाने चित हेनरी निकोल्स










