Sri Lanka squad for T20 World Cup 2024:टी20 विश्व कप 2024 का 2 जून से आगाज होगा। टूर्नामेंट के लिए ज्यादातर क्रिकेट बोर्ड ने अपना स्क्वॉड घोषित कर दिया है। अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भी विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। वानिंदु हसरंगा को टीम की कमान सौंपी गई है। साथ ही चरिथ असलंका को उपकप्तानी का जिम्मा दिया गया है। श्रीलंका टीम 14 मई 2024 को विश्व कप के लिए अमेरिका की उड़ान भरेगी।
टी20 विश्व कप 2024 में 20 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी। सभी टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा गया है। श्रीलंका क्रिकेट टीम ग्रुप D का हिस्सा है। इस ग्रुप में उनके अलावा दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, नीदरलैंड और नेपाल क्रिकेट टीम भी शामिल है। श्रीलंकाई टीम टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 3 जून से करेगी। इस दिन लंका टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। यह मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।