SRH vs GT: सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच हुए मुकाबले में गुजरात ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया। गुजरात की जीत में कप्तान शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए, जबकि वाशिंगटन सुंदर ने भी शानदार 49 रन की पारी खेली।
गिल और सुंदर ने दिलाई जीत
गुजरात की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। साई सुदर्शन सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद बटलर भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और बिना खाता खोले ही आउट हो गए। लगातार दो विकेट गिरने के बाद कप्तान गिल और सुंदर ने पारी को संभाला। दोनों ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने 55 गेंदों में 90 रन की साझेदारी की। इस दौरान गिल ने अपनी फिफ्टी को भी पूरा किया। इस साझेदारी को शमी ने तोड़ा।
शमी ने सुंदर को 49 रन पर आउट किया। उनके आउट होने के बाद गिल और शेरफेन रदरफोर्ड ने मिलकर टीम को जीत दिला दी। गिल ने 43 गेंदों में 61 और रदरफोर्ड ने 16 गेंदों में 35 रन की पारी खेली।
मोहम्मद सिराज ने दिखाया दम
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत गुजरात टाइटंस ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में 8 विकेट पर सिर्फ 152 रन पर रोक दिया। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया, और कप्तान शुभमन गिल का ये फ़ैसला बिल्कुल सही साबित हुआ।
सिराज ने पहले ही ओवर में खतरनाक बल्लेबाज ट्रेविस हेड को आउट कर दिया। फिर पारी के पांचवें ओवर में अभिषेक शर्मा को भी चलता किया। हेड ने 8 रन और अभिषेक ने 18 रन बनाए। इन शुरुआती झटकों के बाद हैदराबाद की टीम मैच में वापसी के लिए संघर्ष करती रही। नितीश कुमार रेड्डी ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए, जबकि क्लासेन ने 27, ईशान किशन ने 17, अनिकेत वर्मा ने 18 और कप्तान पैट कमिंस ने 9 गेंदों में नाबाद 22 रन बनाए। गुजरात के लिए सिराज ने 4 विकेट लिए, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर को 2-2 विकेट मिले। इन सभी की अच्छी गेंदबाज़ी की वजह से हैदराबाद सिर्फ 152 रन ही बना सकी।
Current Version
Apr 06, 2025 23:01
Edited By
Ashutosh Singh