South Asian Athletics Championship Postponed: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद साउथ एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप को अनिश्चितकाल समय तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। पहलगाम में आतंकियों ने 28 पर्टयकों को बिना किसी गलती के मौत के घाट उतार दिया। वहीं, तकरीबन 17 लोग अभी भी अपनी जान बचाने के लिए अस्पताल में जूझ रहे हैं। इस हमले को देखते हुए जून में होने वाले टूर्नामेंट को अब स्थगित कर दिया गया है। पहलगाम अटैक को देखते हुए अब पाकिस्तानी प्लेयर्स की इस टूर्नामेंट में एंट्री पर भी बैन लग सकता है।
साउथ एशियन चैंपियनशिप स्थगित
पहलगाम में हुए दिल दहला देने वाले आतंकी हमले के बाद साउथ एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप को स्थगित कर दिया गया है। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, टूर्नामेंट का आयोजन जून में होना था। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए भूटान के खिलाड़ी पहले ही रांची पहुंच चुके थे और उन्होंने ट्रेनिंग भी शुरू कर दी थी। हालांकि, अब इस टूर्नामेंट का आयोजन किस तारीख से होगा इस पर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। इससे पहले 3 से 5 मई के बीच चैंपियनशिप खेली जानी थी, लेकिन तब पाकिस्तानी प्लेयर्स को वीजा मिलने में हो रही देरी की वजह से टूर्नामेंट को स्थगित करना पड़ा था। वहीं, पिछले साल अक्टूबर में भी टूर्नामेंट का आयोजन होना था, लेकिन कुछ हफ्ते पहले ही इवेंट को पोस्टपोन करना पड़ा था।
पाकिस्तानी प्लेयर्स की एंट्री पर लग सकता है बैन
साउथ एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अब पाकिस्तानी खिलाड़ियों की एंट्री पर बैन भी लगाया जा सकता है। पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत आने के लिए पाकिस्तान से लगाए गए सभी वीजा को कैंसिल कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान की ओर से इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए कुल 43 एथलीट के नाम भेजे गए थे, जिसमें जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम का नाम भी शामिल था।