Champions trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। चैंपियंस ट्रॉफी से पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड और ऑलराउंडर मिशेल मार्श जैसे स्टार खिलाड़ी बाहर हो गए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में अब ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी स्टीव स्मिथ करते हुए नजर आएंगे। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट ने स्टीव स्मिथ को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
स्मिथ को दी ये सलाह
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के संयोजन को लेकर बात करते हुए एडम गिलक्रिस्ट ने कहा, “फिलहाल यह चुनौतीपूर्ण है, लेकिन स्मिथ को ओपनिंग करनी चाहिए। मुझे इस बात से फर्क नहीं पड़ता है कि वो श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में कहां पर खेले थे। टीम के पास ट्रेविस हेड भी हैं। वो फ्रेश और फिट होंगे। टीम के पास मैट शॉर्ट भी हैं। मुझे वो पसंद हैं। ऐसे में टीम एक अच्छा बाएं-हाथ-दाएं-हाथ का संयोजन बना सकती है। मेरे लिए यही प्लानिंग बेस्ट रहेगी।
We still believe without our World Champions because of one man ‘Steve Smith’. 🔥🔥#ChampionsTrophy pic.twitter.com/4VS3DCv1IS
---विज्ञापन---— Classic Mojito (@classic_mojito) February 15, 2025
उन्होंने कहा, “लेकिन मुझे लगता है कि स्मिथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं, हमने उन्हें 20 ओवर के क्रिकेट में ऐसा करते हुए देखा है।” गौरतलब है कि स्मिथ ने कभी भी वनडे में ओपनिंग नहीं की है। श्रीलंका के खिलाफ खेले गई वनडे सीरीज में भी स्मिथ कुछ खास नहीं कर पाए थे। उन्होंने इस सीरीज के दोनों मैचों में 12 और 29 रन बनाए थे।
स्मिथ पर होगी जिम्मेदारी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया को कई झटके लगे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की टीम में कई युवा खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। ऐसे में सबसे ज्यादा जिम्मेदारी स्टीव स्मिथ पर रहेगी। वो टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज हैं। इसके अलावा उन्होंने हाल में ही टेस्ट क्रिकेट में कई शतक बनाए हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की सफलता उनकी फॉर्म पर सबसे ज्यादा निर्भर करेगी। इसके अलावा बतौर कप्तान भी स्टीव स्मिथ अच्छा करना चाहेंगे।
ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम ज़म्पा, यात्रा आरक्षित: कूपर कोनोली।