---विज्ञापन---

‘BCCI नहीं, बीजेपी सरकार पर…’ चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर शोएब अख्तर का सनसनीखेज बयान

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर शोएब अख्तर का सनसनीखेज बयान सामने आया है। पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज का कहना है कि टीम इंडिया का पाकिस्तान आना पूरी तरह से बीजेपी सरकार पर निर्भर करेगा।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Nov 20, 2024 13:34
Share :
Shoaib Akhtar

Shoaib Akhtar Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर तस्वीर साफ होने का नाम नहीं ले रही है। पीसीबी और बीसीसीआई के बीच बात नहीं बन पा रही है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी। वहीं, पीसीबी भी अपनी जिद पर अड़ी हुई है। पाकिस्तान बोर्ड के अनुसार, हर हाल में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन इस बार पाकिस्तान में ही होगा। इस बीच, अगले साल होने वाले टूर्नामेंट को लेकर शोएब अख्तर का सनसनीखेज बयान सामने आया है।

शोएब का बड़ा बयान

शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, “भारतीय टीम का पाकिस्तान आना पूरी तरह से सरकार पर निर्भर है। इसमें बीसीसीआई का कोई लेना-देना नहीं है। सब कुछ बीजेपी सरकार पर निर्भर है। वही इस पर फैसला लेंगे। हमको समाधान की तरफ देखना होगा। हम सभी जानते हैं कि 95-98 प्रतिशत स्पॉन्सरशिप आईसीसी को भारत से ही मिलती है। अगर पाकिस्तान भारत को यहां आने के लिए राजी करने में नाकाम रहता है, तो दो चीजें होंगी।”

---विज्ञापन---


पूर्व तेज गेंदबाज ने आगे कहा, ” पाकिस्तान को स्पॉन्सरशिप के तौर पर मिलने वाले लगभग 100 मिलियन डॉलर का नुकसान होगा। वो पैसा आईसीसी उस देश को देगी, जो टूर्नामेंट को होस्ट करेगी। दूसरी बात यह है कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान आकर खेलती है तो यह सबसे बढ़िया रहेगा। मगर यह पूरी तरह से सरकार पर निर्भर करेगा। इसमें बीसीसीआई का कोई रोल नहीं है।”

भारत को भी मिल सकती है मेजबानी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगर पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से अपना हाथ पीछे खींचता है, तो टूर्नामेंट की मेजबानी भारत को भी मिल सकती है। पीसीबी ने धमकी दी है कि अगर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान नहीं आएगी, तो वह टूर्नामेंट का बहिष्कार करेंगे। खबरें ऐसी भी हैं कि टूर्नामेंट को साउथ अफ्रीका भी शिफ्ट किया जा सकता है। बीसीसीआई का कहना है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मुकाबले यूएई में खेलने के लिए तैयार है। हालांकि, पीसीबी ने साफ कर दिया है कि वह एशिया कप की तरह चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में करने के लिए किसी भी कीमत पर तैयार नहीं है।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Nov 20, 2024 01:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें