Shikhar Dhawan: शिखर धवन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, हालांकि धवन को भी नहीं पता था कि इतनी जल्दी उनको क्रिकेट से विदाई लेनी पड़ेगी। करियर की शुरुआत में धवन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, लेकिन साल 2013 में उनका करियर में नया मोड आया और दुनिया ने धवन को पहचाना। अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही धवन ने ऑस्ट्रेलिया के सामने शानदार शतक ठोककर साबित कर दिया था कि अब वे लंबे समय तक भारत के लिए ओपनिंग करने वाले हैं। धवन ने काफी समय तक टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई, लेकिन फिर जल्द ही उनका करियर खत्म हो गया। वहीं अब धवन ने खुद बताया कि कौनसे वे 2 खिलाड़ी है जिनकी वजह से उनका करियर जल्दी खत्म हो गया?
किन खिलाड़ियों की वजह से खत्म हुआ धवन का करियर?
हाल ही में शिखर धवन ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए बताया “जब ईशान किशन ने दोहरा शतक लगाया था तब मुझे अहसास हो गया था कि मेरा करियर अब खत्म होने वाला है। इसके बाद धवन टीम इंडिया से ड्रॉप रहे और ड्रॉप होने के बाद उन्होंने किसी को फोन नहीं किया था। हालांकि कुछ साथियों ने उनसे बातचीत करके उनको सपोर्ट किया था। मैं इसको लेकर बिल्कुल भी निराश नहीं हुआ और मैं इसका आनंद ले रहा था।”
धवन ने कहा “शुभमन गिल उस वक्त तीनों फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, जबकि मैं वनडे टीम में ही था। तब मुझे आभास हो गया था कि अब मेरा करियर ज्यादा लंबा नहीं जाने वाला है।” वनडे फॉर्मेट धवन के लिए सबसे ज्यादा शानदार रहा था। साल 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में धवन प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे। इसके बाद उन्होंने वनडे विश्व कप 2015 और चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में सबसे ज्यादा रन बनाए थे।
Shikhar Dhawan announces debut autobiography “The One”
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/cTaIWXnSis#ShikharDhawan #autobiography #TheOne pic.twitter.com/x02etC94dz
— ANI Digital (@ani_digital) July 1, 2025
शानदार रहा था धवन का करियर
शिखर धवन का करियर काफी शानदार रहा था। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मैच खेले थे। 34 टेस्ट मैचों की 58 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए धवन ने 2315 रन बनाए थे। जिसमें 7 शतक और 5 अर्धशतक शामिल थे। इसके अलावा वनडे में धवन ने 6793 रन बनाए थे, जिसमें 17 शतक और 39 अर्धशतक शामिल रहे थे। वहीं टी20 में धवन ने 1759 रन बनाए थे, जिसमें 11 अर्धशतक शामिल थे।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: मैच से पहले टीम इंडिया की Playing 11 पर बड़ा अपडेट, नंबर-3 पर खेलेगा कौन?