Pakistan vs New Zealand 2nd T20I: न्यूजीलैंड के साथ खेले गए दूसरे टी20 मैच में भी पाकिस्तान टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ अब पाकिस्तान की टीम 5 मैचों की सीरीज में 2-0 से पीछे हो गई है। इस मैच में पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी की जमकर पिटाई हुई। जिसके चलते शाहीन के नाम अब टी20 क्रिकेट में एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
टी20 क्रिकेट में शाहीन का सबसे महंगा ओवर
शाहीन अफरीदी ने दूसरे टी20 मैच में वैसे तो गेंदबाजी की शुरुआती काफी शानदार की थी। उनका पहला ही ओवर मेडन था, लेकिन उसके बाद अगले 2 ओवरों में कीवी बल्लेबाजों ने उनकी जमकर पिटाई की। शाहीन के दूसरे ओवर में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टिम सीफर्ट ने छक्कों की बरसात की। अपने दूसरे ओवर में शाहीन ने कुल 26 रन खर्च किए थे। जिसमें टिम सीफर्ट ने 4 शानदार छक्के भी लगाए थे। इस मैच में शाहीन अफरीदी ने गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 31 रन खर्च किए, जबकि उनको कोई सफलता नहीं मिली।
TIM SEIFERT SMASHING 4 SIXES IN AN OVER AGAINST SHAHEEN AFRIDI. 🥶pic.twitter.com/Q4jcTTW9Ar
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 18, 2025
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- NZ vs PAK: शर्म से पानी-पानी हो गया पाकिस्तान क्रिकेट, पिछले 16 मैचों में रहा इतना बुरा हाल
इसके साथ ही शाहीन के नाम टी20 क्रिकेट में एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। शाहीन का ये टी20 क्रिकेट में उनका सबसे महंगा ओवर था। इससे पहले आज तक कभी शाहीन ने एक ओवर में इतने रन खर्च नहीं किए थे। टी20 क्रिकेट में अपना आखिरी मंहगा ओवर भी शाहीन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ही डाला था। साल 2024 में खेले गए एक मैच में शाहीन ने 24 रन खर्च किए थे।
Shaheen Afridi’s most expensive over in T20Is
26 vs New Zealand, Dunedin, 2025
24 vs New Zealand, Auckland, 2024
24 vs Australia, Hobert, 2024
21 vs Ireland, Dublin, 2024
21 vs Australia, Dubai, 2021📸Fancode/ #NZvsPAK pic.twitter.com/THDWglPwgf
— CricTracker (@Cricketracker) March 18, 2025
15-15 ओवर का खेला गया मैच
बारिश के चलते दूसरा टी20 देरी से शुरू हुआ था, जिसके मैच में ओवर घटाकर 15 कर दिए गए थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 15 ओवर में 9 विकेट खोकर 135 रन बनाए थे। जिसके बाद कीवी टीम इस लक्ष्य को 13.1 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।
ये भी पढ़ें:- मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे बल्लेबाज ने निकाला शाहीन अफरीदी का कचूमर, एक ओवर में जड़ डाले 4 गगनचुंबी छक्के