Sanju Samson Captain: राजस्थान रॉयल्स के लिए पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच से पहले बड़ी खुशखबरी सामने आई है। टीम के नियमित कप्तान संजू सैमसन फिट होकर लौट आए हैं और वह पंजाब के खिलाफ कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। संजू शुरुआती तीन मैचों में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेले थे और उन्होंने बल्ले से अहम योगदान दिया था। संजू की गैरमौजूदगी में रियान पराग राजस्थान रॉयल्स की कैप्टेंसी का जिम्मा संभाल रहे थे। राजस्थान ने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को मात देते हुए जीत का खाता खोला है।
🚨 CAPTAIN SAMSON IS BACK. 🚨
---विज्ञापन---– Sanju Samson will be back captaining and wicketkeeping for Rajasthan Royals. (TOI). pic.twitter.com/uNtO3fkIr7
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 2, 2025
---विज्ञापन---
संजू सैमसन करेंगे कप्तानी
राजस्थान रॉयल्स के लिए पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच से पहले गुड न्यूज आई है। पहले तीन मैचों में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेलने वाले संजू सैमसन कप्तान के तौर पर टीम में लौट आए हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार संजू पंजाब के खिलाफ राजस्थान की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। संजू की गैरमौजूदगी में पहले तीन मैचों में रियान पराग कैप्टेंसी करते हुए दिखाई दिए थे। राजस्थान ने अब तक खेले 3 मैचों में से दो में हार का सामना किया है, जबकि सिर्फ एक मुकाबले में टीम को जीत नसीब हुई है। सैमसन का बतौर कप्तान लौटना राजस्थान रॉयल्स के लिए राहत भरी खबर है।
चेन्नई के खिलाफ खुला जीत का खाता
राजस्थान रॉयल्स ने लगातार दो मैचों में हार का सामना करने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत का खाता खोला। गुवाहाटी में खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 182 रन लगाए थे। टीम की ओर से नीतीश राणा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों पर 81 रन की तूफानी पारी खेली थी। नीतीश ने अपनी इनिंग में 10 चौके और 5 छक्के जमाए थे। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके 6 विकेट गंवाकर 176 रन ही बना सकी थी। वानिंदु हसरंगा ने गेंद से कहर बरपाते हुए 4 विकेट अपनी झोली में डाले, जबकि संदीप शर्मा ने मैच का आखिरी ओवर बेमिसाल फेंका था।