Sanju Samson: आईपीएल 2025 से पहले संजू सैमसन को बुरी तरह चोट लगी है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक संजू करीब 1.5 महीने के लिए क्रिकेट के एक्शन से दूर रहेंगे। स्टार क्रिकेटर की तर्जनी उंगली में फ्रैक्चर हो गया है। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में चोट लग गई थी। आईपीएल 2025 से पहले राजस्थान के लिए ये बड़ा झटका माना जा रहा है।
केरल टीम को भी बड़ा झटका
संजू को इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज के बाद रणजी ट्रॉफी में केरल की ओर से भाग लेना था। लेकिन अब वह इस मुकाबले से भी बाहर हो सकते हैं। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वह तिरुवनंतपुरम लौट गए हैं। संजू नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब करने के बाद ट्रेनिंग शुरू करेंगे। संजू को मैच में वापसी के लिए एनसीए की मंजूर की जरूरत होगी।
रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच में केरल और जम्मू कश्मीर के बीच भिड़ंत होने वाली है। हालांकि इस मैच में संजू के खेलने की संभावना बेहद कम है। रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि संजू करीब 5 से 6 हफ्ते के लिए नेट प्रैक्टिस से बाहर रहेंगे।
मुंबई में खेले गए पांचवें टी-20 मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की गेंद पर वह चोटिल हो गए थे। संजू इस वजह से भारत के लिए विकेटकीपिंग भी नहीं कर पाए थे। उनकी जगह पर ध्रुव जुरेल ने मोर्चा संभाला था।
हालांकि चोटिल होने के बाद सैमसन ने थोड़ी देर भारत के लिए बल्लेबाजी की थी। उन्होंने चौके और छक्के भी लगाए थे। हालांकि वह अपनी पारी को बड़ा नहीं कर सके। उन्होंने 16 रनों की पारी खेली थी।
Sanju Samson likely to be out of cricket action for 6 weeks after the ball hit on the gloves during the first over of the 5th T20I. [Asianet News]
– With the pain, he continued to bat in the final T20I, waiting for a strong comeback during IPL 🤞 pic.twitter.com/TCqzop1l2v
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 3, 2025
सीरीज में खराब प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में संजू अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित नहीं कर सके। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने एक भी अर्धशतक नहीं बनाया। उन्होंने आखिरी पांच पारियों में 16, 1, 3, 5 और 26 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: एक और अंग्रेज को लगी मिर्ची, Harshit Rana के बतौर Concussion खेलने को बताया पागलपन