India vs Australia 4th Test: भारतीय टीम को मेलबर्न टेस्ट में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट को 184 रन से जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। मेलबर्न टेस्ट के पांचवें दिन के दूसरे सेशन तक लग रहा था कि टीम इंडिया इस मैच को ड्रॉ कराने में कामयाब हो जाएगी, लेकिन जैसे ही ऋषभ पंत का विकेट गिरा उसके बाद से ऑस्ट्रेलिया ने पूरी तरह से मैच पर शिकंजा कस लिया था। ट्रेविस हेड जैसे पार्ट टाइम गेंदबाज को पंत अपना विकेट दे बैठे थे, जो काफी निराशाजनक रहा। पंत के खराब शॉट पर कप्तान रोहित शर्मा ने भी निराशा जताई है।
पंत के शॉट से नाखुश रोहित शर्मा
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि, ऋषभ पंत को यह समझने की जरूरत है कि उन्हें क्या करना चाहिए। अतीत में उन्होंने जो किया है, उससे हमें काफी सफलता मिली है। कप्तान के तौर पर यह मिश्रित है क्योंकि आप बैक करना चाहते हैं लेकिन जब यह सफल होता है तो यह अच्छा लगता है लेकिन जब ऐसा नहीं होता तो यह और भी बुरा होता है। जब वह इस तरीके से सफल होता है तो इस बारे में बात करना मुश्किल है।”
Travis Head gets Rishabh Pant and pulls out a unique celebration 👀#AUSvIND | #PlayOfTheDay | @nrmainsurance pic.twitter.com/EVvcmaiFv7
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 30, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: हार के बाद रोहित शर्मा का बड़ा बयान, अब क्या है भारत का प्लान?
ट्रेविस हेड ने किया था आउट
दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर ऋषभ पंत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और कोई जल्दबाजी भी नहीं दिखा रहे थे। इसके बाद पैट कमिंस ने पंत के सामने अपने पार्ट टाइम गेंदबाज ट्रेविस हेड को गेंद थमाई। हेड की छोटी गेंद देखकर पंत ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन गेंद मिचेल मार्श के हाथ में चली गई और पंत को एकबार फिर से खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाना पड़ा।
फैंस का मानना है कि पंत को ये शॉट खेलने की कोई जरूरत नहीं थी। दूसरी पारी में पंत 30 रन बनाकर आउट हुए थे। दोनों पारियों में लगभग पंत ऐसे ही शॉट खेलकर आउट हुए हैं, जो कहीं न कहीं चिंता का विषय भी है। टीम इंडिया को पांचवें दिन पंत से काफी उम्मीदें थी, लेकिन एक खराब शॉट से सभी उम्मीदें टूट गई।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: मेलबर्न में भारत के साथ हुई चीटिंग! कहीं थर्ड अंपायर तो नहीं बन गया हार का कारण